कपड़े की थैली मेरी सहेली पोस्टर का विमोचन

Support us By Sharing

कुशलगढ, बांसवाड़ा।अरुण जोशी।  ग्रीन डे के शुभ अवसर पर सब की सेवा सबको प्यार महावीर इंटरनेशनल अपेक्स करके द्वारा चला गया अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण जन जागृति अभियान के तहत आज एसएनजी विद्यालय नौगामा में विद्यालय के प्रोपराइटर सुभाष चंद्र नानावटी विद्यालय के प्रधान अध्यापक दिलीप दोसी महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी शाखा सचिव कैलाश पंचोरी शाखा के वीर सदस्य भरत पंचोली दिनेश चरपोटा रमेश चंद्र गांधी पंचोरी मुकेश गांधी एवं स्काउट छात्र एवं विद्यालय के छात्रों व विद्यालय स्टाफ के सानिध्य में कपड़े की थैली मेरी सहेली पोस्टर का विमोचन किया गया इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि आजकल सिंगल युज प्लास्टिक से पर्यावरण संरक्षण में कई कठिनाई आ रही है प्लास्टिक के ढेर बढ़ते जा रहे हैं एवं प्लास्टिक पशुओं द्वारा भोजन समझकर खाया जा रहा है जिससे पशुओं के जीवनचार्य में बहुत कठिनाई आ रही है एवं प्राकृतिक प्रकोप बढ़ते जा रहे हैं इस हेतु संपूर्ण भारत वर्ष में 17 अगस्त को एक साथ 350 केंद्र द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु विद्यालयो के माध्यम से रेली आयोजन किया जा रहा है प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे के बीच संपूर्ण भारत वर्ष में पर्यावरण संरक्षण जन जागृति कार्यक्रम किए जाएंगे इस अवसर पर स्काउट मास्टर कमल सिंह चौहान ने अपनी उद्बोधन में कहा कि हमें सिंगल युज प्लास्टिक का बिल्कुल उपयोग नहीं करना है एवं साथ ही अपने घर परिवार में भी इसका उपयोग नहीं करने की सलाह देनी है आभार विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप दोसी द्वारा किया गया।


Support us By Sharing