उर्मिला देवी वेलफेयर सोसायटी द्वारा कपड़ा वितरण कार्यक्रम
सवाई माधोपुर/ आज सीमेंट फैक्ट्री की कच्ची बस्ती में उर्मिला देवी वेलफेयर सोसायटी द्वारा मां दुर्गा बाल संस्कार केंद्र में गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों हेतु कपड़ा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसके अंतर्गत वस्त्रों के साथ साथ बच्चो को स्टेशनरी और फल भी वितरित किए गए हैं जिसमे कार्यक्रम कॉर्डिनेटर सुनीता बसवाल ने बताया कि गरीबों और असहायो को मदद करना मेरी नियति में शामिल है उन्होंने कहा कि मैंने यह निश्चय किया की जितना हो सके मैं अब गरीब और असहायो को उनकी जरूरत के अनुसार सामग्री प्रदान करूंगी तथा अन्य सदस्य नवीन वैष्णव ने कहा कि जिसका कोई सहारा नहीं होता उसका भगवान ही सहारा होता है इसलिए लोगो से यही अपील है कि जरूरतमंद बच्चों और लोगो की हरसंभव सहायता करें उन्हें नहीं करे
इस मौके पर ज्योति माहवर,संतोष,सुनीता,नवीन,पिंकी आदि सदस्य मौजूद थे

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।