सवाई माधोपुर| जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र में गुरूवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। जिले में कई जगह हल्की बूंदाबांदी हुई। तो कई जगह पर अच्छी बारिश हुई जिले में बारिश होने के बाद किसानों के चेहरे पर चमक आ गई। वहीं दिनभर सूर्यदेव के नहीं निकलने और शीतलहर के चलने से ठिठुरन बढ़ गई बुधवार दोपहर बाद तेज शीतलहर के चलने से अचानक बढ़ी सर्दी ने लोगों के धूजणी छुडा दी। इसके चलते लोगों को सर्दी से बचाव के लिए दोपहर में ही अलाव का सहारा लेना पड़ा। लोग दिनभर गर्म और ऊनी कपड़ों में लिपटे हुए नजर आए। वहीं गर्म पेय व खाद्य पदार्थों की दुकानों पर खासी भीड़ रही। खिरनी सहित कई इलाकों में देर शाम बूंदाबांदी हुई। (ग्रामीण) जोलन्दा क्षेत्र में बदले मौसम के चलते गुरूवार सुबह अचानक अच्छी बारिश शुरू हो गई। काले बादल छा गए। उसके बाद दिनभर सूर्यदेव के दर्शन तक नहीं मलारना डूगंर आसपास के गांवों में गुरूवार को बदले मौसम के चलते दोपहर को बूंदाबांदी हुई। इससे सर्दी बढ़ने के कारण लोग गर्म कपड़ों में लिपटे य अलाव तापते नजर आए। हुए। सर्द हवाओं ने तो लोगों को घरों मैं दुबकने को मजबूर कर दिया। कई क्षेत्रों में किसानों को मावठ का इंतजार हुआ खत्म