संकुल आधारित आचार्य प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न


बागीदौरा|संकुल आधारित आचार्य प्रशिक्षण कार्यशाला विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय बागीदौरा में संपन्न हुई ।कार्यशाला में संकुल के तीनों विद्यालय उच्च प्राथमिक क्षेत्र उच्च प्राथमिक नौगामा व माध्यमिक बागीदौरा के 42 गुरुजी ,दीदी ने भाग लिया। प्रशिक्षण में कक्षा तीन से 10 में विज्ञान, गणित व अंग्रेजी विषय में अध्यापन करवाने वाले गुरुजी दीदी कक्षा अरुण से प्रभात एवं कक्षा प्रथम विद्या में पढ़ाने वाले आचार्य दीदियों का अलग-अलग तीन वर्गों में प्रशिक्षण हुआ। जिसमें गणित विषय हेतु राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागी दौरा के वरिष्ठ आचार्य नरेश जी दोसी व अंग्रेजी विषय हेतु राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उम्मदगढ़ी में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक धनेश्वर जी पाटीदार का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इन्होंने विषय को सरल तरीके से एवं खेल खेल में कैसे पढ़ाया जाए का प्रशिक्षण आचार्य दीदी को दिया। अतिथियों का परिचय विद्यालय के आचार्य भरत रख व स्वागत भारती मेहता ने करवाया। कार्यशाला की रूपरेखा विद्या निकेतन छिंच के प्रधानाध्यापक गोमती शंकर पंड्या व संख्यात्मक जानकारी विद्या निकेतन नौगामा के प्राध्यापक कुलदीप सिंह चौहान ने ली।यह जानकारी विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूनम सोलंकी दी।


यह भी पढ़ें :  दलपत सिंह मईडा को छात्र संघ के विधानसभा प्रभारी नियुक्त
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now