संकुल स्तरीय शिशु वाटिका कार्यशाला संपन्न


बागीदौरा| विद्या भारती संस्थान बांसवाड़ा द्वारा संचालित विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय बागीदौरा में संकुल के विद्यालयों की संकुल आधारित आचार्य विकास के निमित्त शिशु वाटिका (कक्षा अरुण से द्वितीय तक ) शिक्षण करवाने वाले आचार्य-दीदी की कार्यशाला संपन्न हुई। साथ ही सभी आचार्य-दीदी ने विद्यालय वंदना का अवलोकन भी किया। कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ । अतिथियों का परिचय व स्वागत विद्यालय के प्रधानाध्यापिका पूनम सोलंकी ने करवाया।कार्यशाला के प्रथम सत्र में विद्या भारती संस्थान बांसवाड़ा के जिला सचिव ललित दवे का पाथेय प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि आगामी बसंत पंचमी को आयोजित होने वाले प्रवेश उत्सव तथा विद्यारंभ संस्कार की योजना रचना करवाई । साथ ही नव प्रवेश होने वाले बालकों की सूची बनाना व उनसे सतत संपर्क करने की बात कही। कार्यशाला के दूसरे सत्र में जिला शिशु वाटिका प्रभारी चेतना जोशी व संकुल के शिशु वाटिका प्रभारी आशा पाटीदार के निर्देशन में बारह व्यवस्थाओं में से चित्र पुस्तकालय की व्यवस्था के निमित्त शिक्षण सहायक सामग्री का निर्माण किया गया । तृतीय सत्र में विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत के प्रांत सचिव मानेंग पटेल का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने आचार्य-दीदी से बातचीत करते हुए शिशु नगरी का आयोजन किस प्रकार से योजना पूर्वक किया जाए इस निमित्त बात चित की ,साथ ही उन्होंने बताया कि शिशु वाटिका का कक्षा- कक्षा कैसा हो ,तथा शिशु वाटिका का आचार्य दीदी कैसे हों इस पर भी चर्चा की । यह जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रमुख निरंजन दवे ने दी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now