सीएम सलाहकार एवं विधायक श्री रामकेष मीना ने निज निवास पर की जनसुनवाई
मुख्यमंत्री सलाहकार एवं गंगापुर सिटी विधायक रामकेष मीना ने अपने निज निवास देवी स्टोर चौराहा पर जनसुनवाई की जिसमें विधानसभा क्षेत्र के आमजन की जन समस्याओं को गम्भीरता से सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के दिशा-निर्देश प्रदान किये।
इसके पश्चात विधायक मीना ने प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक नहर रोड़ स्थित खाटू श्याम बाबा के मंदिर पर चल रहे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं भजन-पूजन में भाग लेकर श्याम बाबा से गंगापुर सिटी की खुशहाली, अमन चैन व भाईचारे की प्रार्थना की। विधायक मीना ने बताया कि गंगापुर सिटी में खाटू श्याम बाबा का भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है। दिनांक 04 जुलाई को प्रातः श्याम बाबा की पद निशान यात्रा बालाजी चौक से प्रारम्भ होकर पूरे शहर की परिक्रमा कर नहर रोड़ स्थित श्याम बाबा के मंदिर पर समापन होगा। दिनांक 5 जुलाई को श्याम बाबा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के समापन के पश्चात बाबा श्याम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होकर भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। साथ ही विशाल प्रसाद वितरण व भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। सभी श्यामप्रेमी भक्तगणों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में बाबा श्याम के दर्शन कर धर्मलाभ उठाकर प्रसादी ग्रहण करें।
इसके पश्चात माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा आज अनाथ व निराश्रित बच्चों को आर्थिक सहायता वाली पालनहार योजना में वीडियो क्रॉफेंसिंग के माध्यम सीधे लाभार्थीयो से जिला स्तरीय संवाद कार्यक्रम में गंगापुर सिटी, अर्जुन पैलेस से सीधे जुड़ा व माननीय मुख्यमंत्री जी ने लगभग 6.00 लाख पालनहार योजना के लाभार्थियों को लगभग 88.00 करोड़ रूपये की सहायता धनराशि सीधे उनके खातों में हस्तांतरण की। मौके पर विधायक मीना ने पालनहार योजना के अनाथ बच्चो को लंच बॉक्स व चॉकलेट वितरित की।
कार्यक्रम में विधायक के साथ कार्यक्रम में विशेषाधिकारी डॉ. अंजली राजोरिया, उपजिला कलेक्टर नरेन्द्रकुमार मीना, सीबीईओ देवीलाल मीना, तहसीलदार अजयकुमार मीना, सामाजिक कल्याण विभाग के अधिकारी, पीसीसी सदस्य मुकेश शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. नवीन खान, छोटेलाल व्यास, जनप्रतिनिधिगण, सम्बन्धित विभागों के अधिकारी, अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं सैंकड़ों की तादाद में पालनहार योजना के लाभार्थी उपस्थित थे।