सीएम सलाहकार एवं विधायक श्री रामकेश मीना ने किया
शहर की कई सड़कों का भूमि पूजन व शिलान्यास एवं लोकार्पण
मुख्यमंत्री सलाहकार एवं गंगापुर सिटी विधायक रामकेष मीना ने गंगापुर शहरी क्षेत्र के कई वार्डों में जाकर सड़कों का भूमि पूजन व शिलान्यास किया साथ ही जनसुनवाई की।
विधायक रामकेश मीना ने गंगापुर शहर के विकास कार्यों की कड़ी में निम्न सड़कों का भूमि पूजन व शिलान्यास किया-
1. गिर्राज माली के मकान से लेकर बत्तीलाल माली के मकान तक सीसी सड़क
वार्ड नंबर 2, लम्बाई 180 मीटर, राशि 16.74 लाख के स्वीकृति के कार्य का लोकार्पण
2. मनीष पण्डित जयपुर रोड़ से लेकर नाहरसिंह मीना के मकान होते हुए हिंगोट्यिा रोड़ तक सीसी सड़क
वार्ड नंबर 3, लम्बाई 500 मीटर, राशि 37.50 लाख रुपए सड़क का लोकार्पण
3. मैन रोड़ से (अपेक्स हॉस्पीटल)हंसराज गुर्जर के मकान से होते हुए मंदिर की ओर
वार्ड नंबर 4, लम्बाई 190 मीटर, राशि 14.11 लाख की सड़क का लोकार्पण
4. लक्ष्मीनारायण लेदिया वाले के मकान से वीकेश खण्डेलवाल के मकान तक सीसी सड़क
वार्ड नंबर 5, लम्बाई 175 मीटर, राशि 25.76 लाख की सड़क का लोकार्पण
5. केदार सैकेटरी के मकान से राजेश जैमिनी के मकान तक सीसी सड़क
वार्ड नंबर 6, लम्बाई 115 मीटर, राशि 6.90 लाख की सड़क का लोकार्पण
6. राजू सोनी के मकान से अर्जुनसिंह के मकान को शामिल करते हुए महेश खेड़ी वाले के मकान तक
वार्ड नं. 7, लम्बाई 85 मीटर, राशि 7.01 लाख की सड़क का लोकार्पण
7. बाबू खां टेलर, मांगीलाल माली के मकान से गनी खां के मकान वाला रास्ता, कैलाश खाती के मकान के सामने कल्याण जी के रास्ते की ओर
वार्ड नं. 13, लम्बाई 190 मीटर, राशि 15.20 लाख की सीसी सड़क का लोकार्पण
भूमि पूजन
1. रतीराम मीना के प्लॉट से लेकर कस्टम के प्लॉट तक
वार्ड नं. 3, लम्बाई 170 मीटर, राशि 12.33 लाख की सीसी सड़क का भूमि पूजन
2. सवाई माधोपुर वाली मुख्य सड़क से संतोष माली के मकान होते हुए घनश्याम मीना मुराड़ा के मकान होते हुए नरेश मीना के मकान तक
वार्ड नं. 3, लम्बाई 200 मीटर, राशि 14.50 लाख की सीसी सड़क का भूमि पूजन
3. जयपुर मैन रोड़ से बच्चू की दुकान शिव मंदिर भम्भूराम होते हुए देवहंस कोहली प्रेमपुरा के मकान तक
वार्ड नं. 4, लम्बाई 350 मीटर, राशि 25.38 लाख की सीसी सड़क का भूमि पूजन
इस दौरान विधायक का शहर के लोगों द्वारा माला एवं साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक ने वार्डों में जनसुनवाई भी की। साथ ही जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुरूप गंगापुर विधानसभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। शहर के हर वार्ड में नई गुणवत्तापूर्ण सड़क बन रही हैं जिससे लोगों के आवागमन में सुविधा रहेगी। ये जो सड़कें बनी हैं और बनेंगी, वो 50 वर्षों तक चलने वाली गुणवत्तापूर्ण सड़कें बन रही हैं। शहर में भाईचारा कायम रहे, गंगापुर सिटी पूरा धार्मिक नगरी हो रहा है। गंगापुर में विकास के कार्यों के लिए कोई कसर नही छोड़ी जायेगी। आने वाले समय में गंगापुर शहर एक आदर्श शहर होगा। गंगापुर मंे शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क के क्षेत्र मंे चहुंमुखी विकास करवाया है और ये विकास का सिलसिला आगे भी लगातार जारी रहेगा। विशेषकर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने गंगापुर को जिले की सौगात दी है, वो गंगापुर सिटी के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है। गंगापुर में भी बाबा खाटू श्याम का भव्य मंदिर पर मूर्ति स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चल रहा है जिसमंे गंगापुर क्षेत्र का आमजन पूरा आनन्दमयी हो रहा है। हम सब कांग्रेसियों की फितरत है कि हम विकास पर विश्वास करते हैं, अनावश्यक बातों पर लोगों को गुमराह नही करते हैं। गंगापुर शहर में भाईचारा, आपसी सौहार्द हमेशा कायम रहे, यही हमारी सोच है।
इस अवसर पर पीसीसी सदस्य मुकेश देहात, ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. नवीन खान, वरि. कांग्रेसी नेता हरगोविन्द कटारिया, पार्षद बुधराम मीना, मदन पचौरी, मुबारिक अली, मनोनीत पार्षद वीरेन्द्र अग्रवाल, विकेश खण्डेलवाल, रविकान्त मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेसी घनश्याम रावत, बाबूलाल कुनकटा, शिवलहरी प्रजापत, मुकेश कुमावत, विधायक युवा टीम के सदस्यगण एवं शहर के प्रबुद्धजन एवं गणमान्य उपस्थित थे।