सीएम सलाहकार एवं विधायक श्री रामकेष मीना ने किया


8.67 करोड़ रूपये के विकास कार्य का भूमि पूजन, शिलान्यास एवं लोकार्पण

मुख्यमंत्री सलाहकार एवं गंगापुर सिटी विधायक रामकेष मीना ने आज दिनांक 14 सितम्बर 2023 को अपने विधानसभा क्षेत्र में 8.67 करोड़ रूपयों के विकास कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास किया।
विधायक मीना ने ग्राम पंचायत महूकलां-महूखुर्द में जल जीवन मिशन योजना के पाइप जल योजना के 777 लाख रूपये के कार्य का भूमि पूजन व शिलान्यास किया जिसके कार्यादेश जारी हो चुके हैं। उक्त योजना के अन्तर्गत 5 बड़े नलकूपों का निर्माण होगा, 2 लाख लीटर की क्षमता वाले 1 उच्च जलाशय एवं 1 लाख लीटर की क्षमता वाले 1 उच्च जलाशय का निर्माण होगा। साथ ही 50000 लीटर क्षमता वाले 1 स्वच्छ जलाशय का निर्माण होगा, इसके साथ ही पम्प हाउस एवं 10000 मीटर पाईपलाइन के माध्यम से महूकलां-महूखुर्द क्षेत्र के प्रत्येक घर तक नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जायेगा।
इसके पश्चात महूकलां में ही मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2022-23 नॉन पेचेवल/मिसिंग लिंक योजना के अन्तर्गत महूकलां पोस्ट ऑफिस से स्कूल तक 35.00 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण किया।
इसी योजना के अन्तर्गत ग्राम ताजपुर में सम्पर्क सड़क छाबा से ताजपुर तक 30 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित सड़क का भी लोकार्पण किया। योजनान्तर्गत ही महूकलां रेल्वे पुलिया से ताजपुर रोड़ तक 25.00 लाख रूपये से निर्मित सीसी रोड़ एवं नाली मरम्मत कार्य का भी लोकार्पण कर महूकंला एवं आसपास के क्षेत्रवासियों को विकास की नई सौगात दी। इस अवसर पर महूकलांवासियों द्वारा विधायक रामकेश मीना का माला एवं साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
विधायक रामकेश मीना ने रेल्वे पुलिया के पास चल रहे महूकलां अण्डरपास के कार्य का निरीक्षण किया। महूकलां अण्डरपास की मांग वर्षों पुरानी जो कि अब पूरी होने जा रही है, जिसका जल्द ही भूमि पूजन व शिलान्यास किया जायेगा। विधायक मीना ने मुख्यमंत्री से अनुशंषा कर 10 करोड़ की राशि स्वीकृत करवाई थी। उक्त अण्डरपास के निर्माण से महूकलां समेत सैंकड़ों गांवों की राह आसान होगी और उनका सीधा जुड़ाव गंगापुर सिटी शहर से हो सकेगा। पहले कई किलोमीटर का चक्कर लगाकर रेल्वे फाटक पार कर आना-जाना पड़ता था जिसमें अत्यधिक परेशानी और समय खराब होता था। चूंकि अब महूकलां अण्डरपास का कार्य प्रगति पर है जिससे महूकलां समेत सैंकड़ों गांवों का सपना साकार होता दिख रहा है।
दिनांक 15 सितम्बर 2023 को विधायक रामकेश मीना द्वारा नगरपरिषद क्षेत्र गंगापुर सिटी के वार्ड नं. 45, 46 व 47 में सड़कों का शिलान्यास व लोकार्पण किया जायेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now