सीएम सलाहकार एवं विधायक श्री रामकेष मीना ने किया


सीएम सलाहकार एवं विधायक श्री रामकेष मीना ने किया

महूकलां अण्डरपास की लिंग रोड़ व महत्वूपर्ण सड़क का लोकार्पण एवं कुशाल लेक (श्याम सरोवर) के द्वितीय फेज का लोकार्पण
दिनांक- 03.10.2023- मुख्यमंत्री सलाहकार एवं गंगापुर सिटी विधायक रामकेष मीना ने खाटू श्याम बाबा मंदिर के पास निर्मित कुशाल लेक (श्याम सरोवर) के द्वितीय फेज का फीता काटकर लोकार्पण किया। द्वितीय फेज में 11.50 करोड़ की लागत से कुशाल लेक का सौन्दर्यकरण एवं उद्यान विकास, वॉकिंग टेªक, फव्वारा, फूड कैन्टिन आदि का विकास कार्य करवाया गया है जिसको आज विधायक मीना ने गंगापुर सिटी विधानसभा की जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर नगरपरिषद के अधिकारियों के साथ पार्क का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जिसमें विशेषकर उद्यान में समय-समय पर पानी, व साइडों में छायादार पेड़-पौधे लगाने के निर्देश भी दिये। इस अवसर पर बाबा श्याम के दरबार में शीश झुकाकर आशीर्वाद प्राप्त कर विधानसभा क्षेत्र में अमन, चैन व खुशहाली की कामना की।


इसके पश्चात विधायक रामकेश मीना सोनी बाबा चौराहे से देवी स्टोर चौक से महूकलां अण्डरपास तक अप्रोच रोड़ सीसी सड़क का लोकार्पण किया जिससे गुणवत्तापूर्ण सड़क के मध्यम से आने वाले 50 वर्षों तक लोगों की राह आसान होगी। इससे राज्य सरकार की राशि से निर्माणाधीन महूकलां अण्डरपास से आने-जाने वालों की राह भी आसान होगी।
इस अवसर पर नगरपरिषद आयुक्त करणीसिंह, जेईएन सुरेशचन्द शर्मा, संवेदक अनुज जैन, पीसीसी सदस्य अब्दुल वहाब, मुकेश देहात, हरगोविन्द कटारिया, मनोनीत पार्षद वीरेन्द्र अग्रवाल, रविकान्त मिश्रा, विकेश खण्डेलवाल, बुधराम मीना, मुजाहिद खान, मदन पचौरी, महेश बाबू, कुबेर मेडिकल, श्याम मंदिर के राजेन्द्र दुसाद, गिरधारी बंसल वस्त्र व्यापार संघ, गिरधारी धोलेटा व्यापार मण्डल अध्यक्ष, अशोक बंसल, गिरधारी ठेकेदार, गफूर सोनी, मकसूद अली, मुश्ताक खान एवं सैंकड़ों की तादाद में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now