सीएम भजन लाल शर्मा ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुओं का किया सम्मान

Support us By Sharing

लक्ष्मण मंदिर के मंहत पंडित मुरारी लाल पाराशर का किया सम्मान

गुरु वंदन कार्यक्रम के तहत श्री फल एवं शाॅल उड़ाकर किया स्वागत सम्मान

डीग 21 जुलाई | गुरु पूर्णिमा के मौके पर डीग जिले के पूंछरी के लोठा गांव स्थित श्री नाथ जी मंदिर पर सीएम भजन लाल शर्मा ने रविवार को लक्ष्मण मंदिर डीग के महंत पंडित मुरारी लाल पाराशर , चंदू मुखिया,अप्सरा कुण्ड स्थित दाऊजी मन्दिर के मंहत विजय बाबा,,ब्रह्मचारी बाबा,आदि बद्री धाम मंदिर के मंहत शिवराम दास जी महाराज,केदार नाथ कामां मंदिर के मंहत सुखदेव दास जी महाराज का
श्री फल ,अभिनंदन पत्र भेंट कर तथा शाॅल उड़ाकर स्वागत सम्मान किया गया।
गौरतलब है कि सीएम भजन लाल शर्मा ने पूंछरी में गिर्राज जी की तलहटी पर जाकर धोक लगाई और बंदरों तथा पशुओं को दाना देने के बाद उन्होंने अपने इष्टदेव श्री नाथ जी मंदिर में पहुंचकर दर्शन करते हुए पंचामृत से श्री नाथ जी का अभिषेक किया ।और प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना की।
सीएम शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान एक पेड़ मां के नाम के तहत पूंछरी के लोठा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पेड़ लगाया एवं परिक्रमार्थियों को भी अभियान के तहत अधिक से अधिक पेड़ लगाने को कहा।
इस मौके पर सीएम भजन लाल शर्मा के साथ उनकी पत्नि गीता देवी,बेटा कुनाल शर्मा, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म,डीग – कुम्हेर विधायक डॉ शैलेष सिंह,जिला कलेक्टर डीग श्रुति भारद्वाज,एसपी राजेश मीणा , अतिरिक्त जिला कलेक्टर सन्तोष मीणा ,देवस्थान विभाग के सहायक केके खण्डेलवाल,सन्तोष कटारा, सहित बड़ी संख्या में साधु संत व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।


Support us By Sharing