सीएम भजनलाल के पिता नहाते समय बाथरूम में गिरे

Support us By Sharing

इलाज के लिए आरबीएम अस्पताल के आईसीयू में भर्ती

भरतपुर| सीएम भजनलाल के पिता बाथरूम जाते समय फिसलने से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मेडिकल टीम ने मौके पर पहुंचकर उनकी हालत का जायजा लिया गया।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पिता को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सीएम भजनलाल के पिता बाथरूम जाते समय फिसलने से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मेडिकल टीम मौके पर पहुंचकर उनकी हालत का जायजा लिया गया। जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस के जरिए आरबीएम अस्पताल ले जाया गया। यहां आरबीएम अस्पताल की मेडिकल टीम के जरिए उनका इलाज किया जा रहा है। टीम के एक डॉक्टर ने बताया कि उनका सीटी स्कैन किया गया है जिसमें उनके दाएं हिस्से की पांच पसलियां टूटी पाई गई हैं। उन्हें इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। आरबीएम अस्पताल की मेडिकल टीम जयपुर एसएमएस अस्पताल की टीम से बात कर रही है। इसके बाद ही उन्हें जयपुर रेफर करने का फैसला लिया जाएगा। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का निवास जवाहर नगर में स्थित है। जहां उनके पिता किशन स्वरूप और माता गौमती देवी रहती है।

दाहिनी तरफ की पांच पसलियां टूटी

आरबीएम अस्पताल के पीएमओ नगेंद्र भदौरिया ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि सीएम भजनलाल शर्मा के पिता बाथरूम जाते समय फिसलने से चोटिल हो गए हैं। सूचना मिलने पर अस्पताल प्रशासन की टीम उनके घर पहुंची। वहां उन्हें देखा तो उनकी दाहिनी तरफ की पसलियों में फ्रैक्चर महसूस हुआ। उसके बाद उन्हें सीएम आवास से एंबुलेंस में आरबीएम अस्पताल लाया गया। जहां उनका सीटी स्कैन कराया गया। जिसमें उनकी दाहिनी तरफ की पांच पसलियां टूटी पाई गई, जिनकी संख्या तीन से आठ तक थी। अभी उनकी हालत स्थिर है और जयपुर मेडिकल टीम से इस मामले पर बातचीत चल रही है, उसके बाद ही उन्हें जयपुर रेफर करने पर विचार किया जाएगा।

सर्जिकल आईसीयू में किया भर्ती

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पिता के चोटिल होने की सूचना पर जिला कलक्टर डॉ.अमित यादव के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी आरबीएम अस्पताल पहुंचे। जहां उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली। फिलहाल उन्हें अस्पताल के सर्जिकल आईसीयू में भर्ती किया गया है। उनके उपचार के लिए चिकित्सकों की विशेष टीम लगी हुई है।


Support us By Sharing