शाहपुरा में 50 करोड के बाईपास का सीएम गहलोत ने किया वर्चुअली शिलान्यास
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में शाहपुरा में 50 करोड़ रू के बाईपास का शिलान्यास कर दिया है। हालांकि इसका कार्य श्राद्व प्रांरभ होने से ठीक पहले निर्माण कंपनी द्वारा प्रांरभ कर दिया गया था।
गुरूवार को आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शाहपुरा में भीलवाड़ा रोड़ से देवली रोड़ को जोड़ने वाले बाईपास का शिलान्यास वर्चुअली रिमोट दबा कर किया। उनके साथ पीडब्लूडी मंत्री भजनलाल जाटव सहित अन्य मंत्रीगण और मुख्यसचिव तथा निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया भी मौजूद थे। 9.5 किमी के बाईपास पर सरकार ने 50.35 करोड़ रू की स्वीकृति जारी की है। बताया गया है कि बाईपास निर्माण पर लगभग 34.26 करोड़ खर्च होगें तथा अन्य राशि मुआवजा सहित अन्य कार्याे में खर्च होगा।
उल्लेखनीय है कि बाईपास निर्माण करने वाले कंपनी की ओर से टेंडर खुलने के बाद श्रृाद्व पक्ष प्रांरभ होने के ठीक एक दिन पूर्व भीलवाड़ा रोड़ पर टोल नाके के पास पूजन करके कार्य प्रांरभ कर दिया गया था। इस कार्यक्रम में वर्चुअली शाहपुरा जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा सहित निर्माण विभाग के स्थानीय अधिकारी, कांग्रेस के पदाधिकारी जुड़े । यह कार्यक्रम पंचायत समिति में आयोजित हुआ।