Rajasthan Election 2023:
CM गहलोत का दावा – बदलेगा रिवाज, बनेगी कांग्रेस सरकार, वसुंधरा बोली – प्रदेशवासियों ने गहलोत की गारंटियों को नकारा
Rajasthan Assembly Elections 2023: मतदाताओं में 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 युवा मतदाता शामिल हैं, जिनमें 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 नए मतदाता शामिल हैं.
राजस्थान की 200 में से 199 सीटों के लिए शनिवार को मतदान हुआ। शाम 5 बजे तक प्रदेश में करीब 68.2 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. प्रदेश में सर्वाधिक करीब 76.6 फीसदी मतदान जैसलमेर जिले में और सबसे कम करीब 60.7 फीसदी मतदान पाली जिले में दर्ज किया गया। मतदान के लिए प्रदेश में कुल 51,890 मतदान केंद्र बनाए गए थे। जानकारी के मुताबिक, चुनाव में 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाताओं ने 1862 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर दिया है। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में इस बार रिवाज बदलेगा और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। बता दें कि मतदान के दौरान कुल 26,393 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी। साथ ही इन मतदान केंद्रों की निगरानी जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष से की गई। वोटिंग के लिए 65,277 बैलेट यूनिट, 62,372 कंट्रोल यूनिट और 67,580 वीवीपैट मशीनों (रिजर्व सहित) का इस्तेमाल किया गया। वहीं, विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए 6,287 ‘माइक्रो आब्जर्वर’ और 6247 सेक्टर अधिकारी भी नियुक्त किए गए थे। इसके साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों से छिटपुट हिंसा के मामले भी सामने आए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मताधिकार का प्रयोग करने का समय छह बजे खत्म हो चुका है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राजस्थान में पोस्टल बैलेट के जरिए दिए गए वोट का प्रतिशत 8.828 प्रतिशत है। इसे शाम 5 बजे तक हुए मतदान प्रतिशत के आंकड़े में जोड़ने पर यह 69.06 हो चुका है।
राजस्थान चुनाव 2023 के लिए मतदान समय समाप्त होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने लिखा कि शांति पूर्वक और भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रदेशवासियों के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं और खासकर नव मतदाताओं का आभार व्यक्त करती हूं। उन्होंने लिखा कि आज राजस्थान की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन, विकास और विश्वसनीयता पर मुहर लगा दी है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस चुनाव में प्रदेश की जनता ने भाजपा के सुराज को अपनाया है और कांग्रेस के कुराज को ठुकराया है। राजे ने आरोप लगाते हुए लिखा कि झूठा वादा करने वाली कांग्रेस की गारंटियों को नकारा है और वादा निभाने वाली भाजपा पर भरोसा जताया है। इसलिए राजस्थान में अब अंधेरा छटेगा और कमल खिलेगा।
कांमा विधानसभा क्षेत्र के सबलेर मतदान केंद्र पर हुआ झगड़ा
भरतपुर के कांमा विधानसभा क्षेत्र के सबलेर मतदान केंद्र पर झगड़े होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस उम्मीदवार जाहिदा खान के पुत्र के साथ झगड़ा हुआ है। दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा पथराव भी किया गया है। झगड़े में जाहिदा पुत्र शाहिद प्रधान के चोट लगी है। पुलिस ने बचाब कर मामला शांत कराया। बताया जा रहा है कि बूथ के अंदर जाने को लेकर विवाद हुआ था।
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर हो रहे मतदान का आधिकारिक वक्त छह बजते ही समाप्त हो गया। हालांकि उसके बाद भी मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें नजर आ रही हैं। जो भी कतार में लगे हैं, वे सब वोट डालेंगे। पांच बजे तक 68.24 प्रतिशत वोट डाले जा चुके थे। अंतिम आंकड़ा देरी से आएगा। मतदाताओं का उत्साह देखकर लग रहा है कि इस बार बीते चुनाव से ज्यादा मतदान होने की संभावना है।
राजस्थान में हाईएस्ट पोलिंग 2013 में 75.69 प्रतिशत रही थी। इसके बाद 2018 में यह 74.71 प्रतिशत रही थी। हालांकि इस बार की पोलिंग अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है। पोलिंग के आंकड़े कल सुबह तक अपडेट होते रहेंगे। इसमें पोलिंग प्रतिशत दो से तीन प्रतिशत तक बढ़ने का ट्रेंड रहा है। पिछले चुनावों में तिजारा में 82 प्रतिशत पोलिंग हुई थी। शिव में 79.77 प्रतिशत पिछले चुनावों में वोट पड़े थे और बायतू में 82.55 प्रतिशत मतदान हुआ था।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की लक्ष्मणगढ़ सीट पर पिछले चुनावों में 74 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इस बार शाम पांच बजे तक मतदान 72 प्रतिशत के आंकड़े को पार हो गया है।
राजस्थान में शाम पांच बजे तक 68.24% वोटिंग हो गई है। वहीं, अजमेर में 65.75%, अलवर में 69.71%, उदयपुर में 64.98%, पोकरण में 81.12%, हनुमानगढ़ में 75.75%, धौलपुर में 74.11%, झालवाड़ में 73.37%, जैसलमेर में 76.57%, शिव में 75.26%, सरदार शहर में 71.74%, और सरदारपुरा में 61.30% मतदान हुआ है।
वहीं, नागौर में शाम पांच बजे तक 73.60 फीसदी मतदान हुआ है। यहां से ज्योति मिर्धा और उनके चाचा के बीच मुकाबला है। इसके साथ ही टोंक में 68.55 प्रतिशत, नाथद्वारा में 70.02 प्रतिशत, लक्ष्मणगढ़ में 72.59 प्रतिशत और हवामहल में 70.02 प्रतिशत मतदान हुआ है।
नगर विधानसभा में द्वारिकापुरी के सुकेती केंद्र हुआ बवाल
भरतपुर की नगर विधानसभा में द्वारिकापुरी के सुकेती केंद्र पर जबरदस्त बवाल हुआ है। यहां लोग आपस में भिड़ गए और कुर्सियां फेंकते हुए भी दिखे।