किसान महोत्सव में सीएम ने दो महिलाओं से की बात

Support us By Sharing

शाहपुरा के 150 पशुपालकों को 67.60 लाख रू हुए स्थानांतरित

शाहपुरा|राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार को आयोजित किये किसान महोत्सव के दौरान शाहपुरा क्षेत्र के 150 पशुपालकों को 67.60 लाख रू की राशि हाथों हाथ स्थानांतरित कर दी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कार्यक्रम में शाहपुरा की दो महिला पशुपालकों किस्तुरदेवी व सोना देवी से भी वर्चुअली बात की। समारोह में शाहपुरा के दो सौ से ज्यादा पशुपालक मौजूद थे।
शाहपुरा जिले की ओएसडी डा मंजू व उपखंड अधिकारी पुनित गेलड़ा की मौजूदगी में हुए समारोह में शाहपुरा क्षेत्र के 150 पशुपालकों के 169 लम्पी बीमारी से मृत पशुओं के लिए 67लाख 60हजार की राशि उनके खाते में स्थानान्तरित कर दी गयी, जिससे पशुपालकों में खुशी की लहर देखी गयी।
कार्यक्रम में पीसीसी मेंबर संदीप महावीर जीनगर, जिला कांग्रेस महासचिव रामेश्वरलाल सौंलकी, तहसीलदार रामकिशोर जांगीड़, पशु चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डा. दिलीप पांचाल, एवीएनएल के सहायक अभियंता धर्मराज बैरवा, प्रोग्रामर दीपक धाकड़ सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मोजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *