सीएम योगी का एलान; जहां रह रहे हैं, दलित उसी जमीन पर मिलेगा मकान का पट्टा


सीएम योगी का एलान, जहां रह रहे हैं दलित उसी जमीन पर मिलेगा मकान का पट्टा

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दलितों को रिझाने के लिए बड़ा एलान किया और कहा कि प्रदेश में अब SC, ST की जमीन छीनने कोई नहीं छीन पाएगा। ये परिवार जिस जमीन पर रह रहे हैं उन्हें वहीं का पट्टा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को हापुड़ में बीजेपी द्वारा आयोजित अनुसूचित जाति सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार इस बात के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जहां पर कोई SC, ST जाति का व्यक्ति निवास कर रहा है अगर आरक्षित श्रेणी की वो भूमि नहीं है तो उसे उसी जमीन पर मकान बनाने का पट्टा दिया जाएगा। अगर वो आरक्षित श्रेणी की जमीन होगी तो फिर उन्हें दूसरी जगह पट्टा दिलाकर उनके पुनर्वास की पूरी व्यवस्था होगी।मुख्यमंत्री योगी ने इस दौरान विपक्षी दलों पर भी जोरदार हमला बोला और कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश बीमार राज्य के तौर पर जाना जाता था। यहां दंगे और अराजकता का माहौल था लेकिन अब उत्तर प्रदेश में दंगे नहीं होते हैं।अब दंगाई गले में तख्ती डालकर अपनी जान की भीख मांगते हैं।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जिन लोगों ने दलित उत्पीड़न किया है वे अब अंबेडकर और कांशीराम के आदर्शों के बारे में बात कर रहे हैं। सही मायने में अगर आप देखेंगे तो बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के विचारों को जमीनी धरातल पर उतारने का कार्य भी आजादी के बाद पहली बार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हो पाया है। डबल इंजन की सरकार डॉ अंबेडकर के समावेशी विकास के सपने को साकार कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now