यमुनानगर के कई मंदिरों को पर्यटन विभाग द्वारा विकसित करने के लिए सीएम योगी ने दी सौगात
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर के कई मंदिरों को पर्यटन विभाग के द्वारा विकसित करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुन्दरीकरण, आधुनिकीकरण एवं दिव्यता हेतु सौगात प्रदान किया।महर्षि भरद्वाज, लकटहा बाल्मीकि स्थल, मनकामेश्वर धाम लालापुर, सोनवर्षा रामगढ़ आदि कई प्राचीन व पौराणिक स्थलों के विकास से नए भव्यता व दिव्यता प्रदान करने का संकल्प पास किया है। इन स्थलों के विकास एवं पर्यटन विभाग द्वारा देख रेख के लिए लंबे समय से प्रयासरत रहे समाजसेवी दिनेश तिवारी द्वारा प्रयागराज सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी के सहयोग के लिए यमुनानगर क्षेत्र की जनता ने मुख्यमंत्री को साधुवाद एवं आभार व्यक्त किया है।दिनेश तिवारी द्वारा यह जानकारी दी गई है कि महर्षि भरद्वाज आश्रम को लगभग पंद्रह करोड़, लटकहा वाल्मीकि स्थल को तीन करोड़, मनकामेश्वर धाम लालापुर व रामगढ़ धाम सोनवर्षा को एक एक करोड़ विकास,भव्यता एवं दिव्यता प्रदान करने हेतु धन आवंटित करने का प्रस्ताव पारित किया है। मुख्यमंत्री के प्रशंसनीय कार्य से यमुनानगर का विकास एवं पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा साथ ही रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।