सीएम योगी ने शंकरगढ़ प्रयागराज जे के सीमेंट प्लांट यूनिट का वर्चुअल माध्यम से किया उद्घाटन

Support us By Sharing

प्रयागराज ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा बुधवार को लखनऊ से जनपद प्रयागराज में बारा तहसील के शंकरगढ़ में निर्मित जेके सीमेंट प्लांट का वर्चुअल माध्यम से शुभारंम किया गया। मुख्यमंत्री के द्वारा वर्चुअल उद्घाटन के अवसर पर लखनऊ में डॉ.निधिपति सिधानियां वायस चेयरमैन, एमडी डॉ. राघवपति सिंघानिया व सीईओ डीएमओ माधव कृष्ण सिंघानिया मौजूद रहे। प्रयागराज में नवनिर्मित इस प्लांट की यूनिट की उत्पादन क्षमता 20 लाख टन बताया गया है।मुख्यमंत्री के वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन के अवसर पर शंकरगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में विधायक बारा डॉ0 वाचस्पति, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, उपजिलाधिकारी बारा जयजीत कौर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण उपस्थित रहे।उद्घाटन उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश में लोग निवेश करने से घबराते थे, परंतु अब उनके निवेश व लाभ सुरक्षित हैं। उत्तर प्रदेश में लोग निवेश कर रहे हैं, जिसके क्रम में प्रयागराज में जेके सीमेंट प्लांट के यूनिट के शुरू होने से क्षेत्र एवं जिले का विकास होगा।कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक डॉ. वाचस्पति ने कहा कि प्रदेश सरकार ने क्षेत्र का विकास किया है। हम जेके सीमेंट को धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने बारा तहसील के शंकरगढ़ को चुना। इस कंपनी के लगने से इस क्षेत्र में भी विकास होगा। उन्होंने मंडलयुक्त से कहा कि प्रयागराज पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड के सामने कई एकड़ जमीन पड़ी है जिसमें सरकार की तरफ से कुछ योजनाएं लगनी थी, परंतु रुकी हुई है। रुके हुए कार्य को शीघ्रता से शुरू कराये जाने के लिए कहा है।उद्घाटन कार्यक्रम में मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने भी कंपनी के लोगों से बात कर क्षेत्र में विकास करने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में विधायक बारा डा0 वाचस्पति, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत एवं जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व जेके सीमेंट यूनिट के अधिकारियों ने झंडी दिखाकर सीमेंट लदे गाड़ी को रवाना किया।इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त बारा संत लाल सरोज, तहसीलदार बारा गणेश सिंह, नायब तहसीलदार राकेश यादव, भारतीय जनता पार्टी के यमुनानगर जिला अध्यक्ष विनोद प्रजापति एवं जेके सीमेंट कंपनी के अधिकारियों सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!