सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनी फरियादियों की फरियाद


लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर जनता दर्शन में आए सैकड़ों फरियादियों की फरियाद सुनी।सीएम सभी फरियादियों के पास पहुंच कर समस्याएं सुनी।रविवार को सर्वाधिक शिकायत शाहजहांपुर से पहुंची।इसमें से ज्यादातर शिकायतें जमीन कब्जा और पैमाइश में हीलाहवाली से जुड़ी थी,जिस पर सीएम काफी नाराज हुए।

जल्द कार्रवाई के निर्देश
जनता दर्शन में शाहजहांपुर जिले से कई फरियादी आए थे। शाहजहांपुर से जमीन कब्जा और जमीन पैमाइश की काफी शिकायतें थीं।फरियादियों ने लेखपाल-कानूनगो की लापरवाही की शिकायत भी सीएम योगी से की। इस पर सीएम ने तत्काल जिलाधिकारी को तीन दिन के भीतर कार्रवाई कर अवगत कराने का निर्देश दिया। ऐसे ही मामले आगरा-कानपुर से भी आए। सीएम ने सभी फरियादियों को आश्वस्त किया कि उन्हें कतई परेशान होने की जरूरत नहीं है। जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।
नहीं रुकेगा किसी का इलाज
धनाभाव के कारण इलाज में आ रही समस्या की फरियाद लेकर एक महिला जनता दर्शन में पहुंची थी।महिला ने बताया कि आयुष्मान कार्ड है,लेकिन इलाज में इससे अधिक पैसे की आवश्यकता है। इस पर सीएम योगी ने महिला को आश्वस्त किया कि धन के अभाव में इलाज कतई नहीं रुकेगा। तत्काल ही सीएम आवास से केजीएमयू वीसी और सीएमएस को इस संदर्भ में सूचित कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया गया।वहीं उन्नाव में तैनात सहायक अध्यापिका भी पहुंचीं।उन्होंने बताया कि बच्चा काफी अस्वस्थ है और उसका इलाज लखनऊ में चल रहा है। पति भी बाहर रहते हैं। वे लखनऊ शिफ्ट चाहती हैं। इस पर सीएम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
कानून से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं
सीएम योगी ने निर्देश दिया कि फरियादियों की शिकायत जनपद स्तर पर हर हाल में सुनी जाए। किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। जमीन कब्जे से जुड़े मामलों में सीएम ने कहा कि पीड़ितों की सुनवाई सुनिश्चित हो। कानून से खिलवाड़ करने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now