प्रयागराज।मुख्यमंत्री ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयसीमा में सभी कार्यों को पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश।माफियाओं से मुक्त करायी गयी भूमि पर महिला संरक्षण गृह व गरीबों के लिए आवास बनाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के दिए निर्देश। मुख्यमंत्री ने होर्डिंग के स्थान पर डिस्प्ले बोर्ड लगाये जाने के दिए निर्देश।नगर निगम को घरों के ऊपर लगे हुए बड़े-बड़े होर्डिंग को हटाये जाने के दिए निर्देश। महाकुम्भ के दृष्टिगत श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हिंदी, अग्रेंजी, संस्कृत के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषाओं में भी साइनेज लगाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के दिए निर्देश।ग्रीन कुम्भ के दृष्टिगत सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित करने के दिए निर्देश। महाकुम्भ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की गणना के लिए आवश्यक व्यवस्थायें किए जाने के दिए निर्देश। सीएम योगी ने सर्किट हाउस में पौधरोपण भी किया। कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी के आवास पर पहुंच कर पुत्र व पुत्रवधू को अपना आर्शीवाद प्रदान किए। तदुपरांत मुख्यमंत्री ने संगम क्षेत्र पहुंचकर बड़े हनुमानजी का किया दर्शन एवं पूजन।मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शनिवार को सर्किट हाउस के सभागार में महाकुम्भ-2025 को स्वच्छ, सुरक्षित, ग्रीन, दिव्य एवं भव्य रूप से आयोजित किए जाने के सम्बंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी विभागों के अधिकारियों को अपने कार्यों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ अनिवार्य रूप से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए। बैठक में सभी विभागों के कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरण आनन्द के द्वारा मुख्यमंत्री को महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत विभागों के द्वारा कराये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता सांसद फूलपुर,विधायक शहर उत्तरी, विधायक करछना, विधायक फाफामऊ, विधायक शहर पश्चिमी, सदस्य विधान परिषद डॉ0 के0पी0 श्रीवास्तव के द्वारा भी अपने-अपने सुझाव दिए गए। जिसपर मुख्यमंत्री ने जन प्रतिनिधि गणों के सुझावों पर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम सर्किट हाउस में शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किए। तत्पश्चात सर्किट हाउस में पौधरोपण भी किए। इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधिगणों के अलावा मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, अपर पुलिस महानिदेशक भानु भाष्कर, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त अरूण गाबा, एसएसपी मेला, प्रभारी जिलाधिकारी गौवर कुमार, नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान सहित अन्य सम्बंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।