सीएम योगी का फरमान, सर्द रातों में कोई भी खुले में न सोने पाए, सम्मान पूर्वक रैन बसेरे तक पहुंचाएं


सीएम योगी का फरमान, सर्द रातों में कोई भी खुले में न सोने पाए, सम्मान पूर्वक रैन बसेरे तक पहुंचाएं

गोरखपुर।गोरखपुर ब्यूरो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ शीतकाल में जरूरी नागरिक सुविधाओं की स्थिति और खिचड़ी मेला की तैयारियों की समीक्षा की।सीएम ने अधिकारियों को हिदायत दी कि सर्द रातों में कोई भी खुले आसमान तले न सोने पाए,जो भी सड़क किनारे खुले में सोता मिले उसे रैन बसेरों में लाया जाए। रैन बसेरों में ठहरने के बेहतरीन इंतजाम होने चाहिए।सीएम योगी ने कहा कि मकर सक्रांति पर गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले ऐतिहासिक खिचड़ी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को भी उनकी आवश्यकता के अनुसार रैन बसेरों में व्यवस्थित किया जाए।किसी के पास भोजन की व्यवस्था नहीं है तो उसे भोजन भी उपलब्ध कराया जाए। सीएम योगी ने कहा कि रात में पुलिस पैट्रोलिंग बहुत जरूरी है। पैट्रोलिंग के दौरान यदि कोई व्यक्ति खुले में सोते मिले तो पुलिसकर्मी उसे सम्मानपूर्वक निकटतम रैन बसेरे तक पहुंचा दें। खिचड़ी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा व सहूलियत प्राथमिकता होनी चाहिए। भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा।सीएम योगी ने कहा कि कोई भी बेसहारा या जरूरतमंद सड़कों पर ठिठुरता न दिखाई दे।उनके ठहरने की सम्मानजनक व्यवस्था कराई जाए।सीएम ने कहा कि सड़कों पर यदि कोई मानसिक रूप से विक्षिप्त हो तो उसे मानसिक मंदित आश्रय स्थलों पर भेजा जाए। यदि कोई व्यक्ति रात में बार-बार सड़क किनारे पाया जा रहा है तो उसके बारे में गहन जांच भी जरूरी है। जांच में उसकी गतिविधि या संलिप्तता असामाजिक कार्यों में मिले तो प्रभावी कार्रवाई भी की जाए। सीएम ने सर्द मौसम और खिचड़ी मेले के दौरान हर जगह पर पर्याप्त अलाव की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now