पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सीएम योगी के फरमान की उड़ाई जा रही धज्जियां
किया जा रहा किसी बड़े हादसे का इंतजार गड्ढा मुक्त विजन का हो रहा गड्ढा युक्त पालन
प्रयागराज।प्रदेश में जहां सीएम योगी का फरमान है कि सभी रास्ते गड्ढा मुक्त होने चाहिए वहीं प्रयागराज जिले के नेशनल हाईवे प्रयागराज से चित्रकूट बांदा जसरा फाटक पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं कि आए दिन लोग उसमें गिर कर चोटिल हो जाते हैं लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग आंख मूंद कर बैठा हुआ है। उसको इंतजार है कि जब तक इसमें दो-चार लोगों की जान चली ना जाए तब तक सीएम योगी के फरमान को ठेंगा दिखाते रहेंगे। इस रोड से प्रतिदिन हजारों की संख्या में गाड़ियां आती जाती है जिसमें वीआईपी की भी गाड़ियां होती हैं लेकिन सभी लोग आंख बंद कर आवागमन कर रहे हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग कुंभकर्णी निद्रा में सोया हुआ है। गड्ढा मुक्त का जो सपना प्रदेश सरकार का है उसे पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा गड्ढा युक्त में बदल दिया गया है लगभग 2 महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी आज तक गड्ढा भरा नहीं जा सका है यहां पर फाटक बंद हो जाने पर घंटों जाम लगा रहता है। ऐसी भीड़भाड़ वाली जगह को भी पीडब्ल्यूडी विभाग अनदेखी कर मूकदर्शक बना हुआ है। उसको इंतजार रहता है कि आए दिन एक दो मौत हो जाए तब जाकर यह देखेंगे प्रदेश सरकार जो गड्ढा मुक्त का विजन रखी है वह विभाग गड्ढा युक्त का विजन का पालन कर रही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि पीडब्ल्यूडी विभाग कब कुंभकर्णी निद्रा से जागेगा और कब यह गड्ढा भरा जाएगा इसके लिए किसकी जिम्मेदारी बनती है जवाब तो देना ही पड़ेगा और जिम्मेदारी तय करनी ही पड़ेगी।कब तक यह गड्ढा भरा जाएगा क्या यह गड्ढा किसी का जान लेगा या उससे पहले भर दिया जाएगा यह भविष्य के गर्त में में छिपा हुआ एक यक्ष प्रश्न है।