सीएम योगी का 23 दिसंबर को प्रयागराज भ्रमण


प्रयागराज।मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ 23 दिसम्बर 2024 को अपरान्ह 12ः55 बजे प्रयागराज आयेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री अरैल मेला क्षेत्र स्थित टेन्ट सिटी एवं मेला सर्किट हाउस का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री इसके उपरांत दशाश्वमेध घाट में पूजा अर्चना एवं स्वचछता आरती कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे। इसके उपरांत प्रयागराज मेला प्राधिकरण स्थित आईसीसीसी सभागार में महाकुम्भ-2025 के कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री स्वरूपरानी मेडिकल कालेज, प्रयागराज रेलवे जंक्शन, सुबेदारगंज सेतु का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 04ः10 बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। सहायक सूचनाधिकारी/जिला सूचनाधिकारी प्रयागराज कार्यालय द्वारा प्राप्त समाचार।


यह भी पढ़ें :  प्रभारी मंत्री ने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा की
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now