सीएमएचओ ने सीएचसी सूरवाल का किया औचक निरीक्षण


ड्यूटी से अनुपस्थित मिले चिकित्सक व नर्सिंग ऑफिसर

सवाई माधोपुर 31 मार्च। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर धर्म सिंह मीणा द्वारा शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरवाल का रात्रि 10.35 बजे औचक निरीक्षण किया गया।
निरिक्षण के समय संस्थान पर ताला लगा हुआ था व अंदर सभी लाइट जली हुई थी जिससे लगे कि यहां पर स्टाफ रहता है। इस पर 10.49 पर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर सैफुल्लाह खान को फोन करने पर वह 15-20 मिनट में संस्थान पर पहुंचे। उन्होंने रात्रि कालीन ड्यूटी पर डॉक्टर इमरान खान यूटीबी एवं राम लखन चैधरी नर्सिंग ऑफिसर की ड्यूटी होना बताया गया, जब इंचार्ज के द्वारा राम लखन को फोन करवाया गया तो वह घर पर सो रहा था बाद में संस्थान पर पहुंच कर उनके द्वारा ताला खोला गया।
सीएमएचओ ने जानकारी दी कि जो चिकित्सक हेड क्वार्टर पर नहीं रहते हैं उनका हाउस रेंट काटने, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सहित सम्बंधित पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी एवं यूटीबी डॉक्टर को हटाने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
सीएमएचओ ने कहा कि चिकित्सा संस्थानों की व्यवस्था सुधारने के उद्देश्य से रात्रि कालीन औचक निरीक्षण लगातार किए जाते रहेंगें। सभी अधिकारी कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि वो अपने ड्यूटी टाइम पर संस्थान पर उपस्थित रहें। अगर कोई भी कार्मिक संस्थान पर नहीं मिलता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now