सीएमण्चओ को अरनिया घोड़ा उपस्वस्थ्य केंद्र में मिली अनियमितता, कारण बताओ नोटिस जारी
शाहपुरा सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला ने गुरूवार को अरनिया घोड़ा उपस्वस्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान काफी कमियां पाई गई जिस पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
ब्लॉकस्तरीय बैठक में डॉ चावला ने सभी को आरसीएच रजिस्टर पूर्ण करने के निर्देश दिए थे, उसके बाद आज निरीक्षण में आरसीएच रजिस्टर की तालिकाएं अपूर्ण पाई गई। सीएचओ को 14 तरह के टेस्ट के बारे में पूछा जिनका उचित जवाब नही दिया गया। डेंगू टेस्ट का सॉल्यूशन मौके पर नही पाया गया। स्टोर में सॉल्यूशन की तलाश करने पर सॉल्यूशन मिला। इससे प्रतीत होता है की कार्मिक को उपकेंद्र पर रखी दवाइयों और उपकरण के बारे में पता नही है। स्टोर की दवाइयों को कंज्यूम रजिस्टर में नहीं दर्शाया जा रहा था। ड्यू लिस्ट सही प्रकार से नही बना रखी थी। आईईसी को एचडब्ल्यूसी ओपीडी कमरे में सही प्रकार से नही लगा रखी थी।
इस पर डॉ चावला ने सेंटर के समस्त कमियों को लताड़ लगाते हुए कारण बताओं नोटिस जारी कर 7 दिवस में पूर्ण कर मय चिकित्सा अधिकारी की टिप्पणी के रिपोर्ट करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बीसीएमओ भी मौजूद थे।