आपात स्थिति, लू तापघात और मौसमी बीमारियों को देखते हुए अलर्ट रहने के दिये निर्देश; विभागीय कर्मचारियों के अवकाश किये निरस्त
सवाई माधोपुर, 9 मई। जिले में आपात स्थिति, मौसमी बीमारियों और लू तापघात को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जैमिनी ने शुक्रवार को चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया।
सीएमएचओ ने बताया कि उनके द्वारा गंगापुर सिटी स्थित यूपीएचसी उदेई मोड़ का प्रातः 8ः35 बजे व प्रातः 9 बजे जिला अस्पताल गंगापुर सिटी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गईं, स्टाफ समय पर संस्थान पर उपस्थित मिले। साथ ही दोनों संस्थानों पर मौसमी बीमारियों को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में दवाइयां रखने, लू तापघात के मरीजों के लिए फ्ल्यूड, ओआरएस, बेड रिजर्व रखने, एसी, कूलर ठंडा पानी की व्यवस्था रखने, जिला स्वास्थ्य समिति बैठक में जिला कलेक्टर द्वारा दिये गए निर्देशों की पालना करने, आरसीएच गतिविधि, परिवार कल्याण कार्यक्रम में लक्ष्यों पूर्ण करने, एनसीडी कार्यक्रम के तहत स्क्रीनिंग करने, आपात स्थिति को देखते हुये अलर्ट मोड पर रहने, अवकाश पर न रहने के लिये निर्देशित किया गया है।
इसके साथ कि दोपहर 2 बजे गंगापुर सिटी के निजी चिकित्सालयों की बैठक भी ली जिसमे सभी को जननी सुरक्षा योजना में प्रगति बढ़ाने व आपात स्थिति को देखते हुए अस्पताल में आवश्यक व्यवस्थाएं रखने व आवश्यकता होने पर विभाग को पूर्ण सहयोग प्रदान कर आमजन को चिकित्सा सुविधायें मुहैया करवाने के लिये निर्देशित किया गया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।