सीएमएचओ ने मिड डे मील व श्रीअन्नपूर्णा रसाई का किया निरीक्षण
सवाई माधोपुर 27 मार्च। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. धर्मसिंह मीना ने बुधवार को मिड डे मील एवं श्री अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहराँवडा खुर्द में मिड डे मील का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने स्कूली छात्रों को दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता की जांच की, उन्होंने खुद खाने को खाकर देखा और छात्रों व शिक्षकों से खाने के गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। उनके द्वारा छात्रों को पौष्टिक व गुणवत्तापूर्ण भोजन बनाने व खिलाने के लिए निर्देश प्रदान किये।
इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी वेद प्रकाश पूर्वीया व बाबु लाल तगाया द्वारा दूध व मिड डे मील के सेम्पल लिए गए। इसके साथ ही उनके द्वारा छान में अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण कर खाने की गुणवत्ता की जांच की साथ ही सीएमएचओ द्वारा पर्ची कटवाकर अन्नपूर्णा रसोई में भोजन किया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।