सवाई माधोपुर 8 मई। राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत वृद्वजनों को चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाए जाने के लिए 49 जिला चिकित्सालयों में रामाश्रय वार्डों का निर्माण कर प्रारंभ किए गए हैं।
इनके सुगम संचालन एवं निरीक्षण हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. धर्मसिंह मीना ने बुधवार को जिला चिकित्सालय स्थित रामाश्रय वाॅर्ड का निरीक्षण किया। उनके द्वारा निर्धारित चैकलिस्ट के अनुसार विभिन्न मापदंडों पृथक से ओपीडी काउंटर, लोगो, नाम, बैड, स्टाफ के नाम की लिस्ट, विशेषज्ञ चिकित्सक, लैबोरेट्री, एसी, टीवी, परदे, व्हील चेयर, वाॅशरूम, नर्सिंग अलार्म सिस्टम, फिजियोथेरेपिस्ट विद इक्यूपमेंट आदि का निरीक्षण किया गया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।