जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन
सवाई माधोपुर, 12 मार्च। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनिल कुमार जैमिनी की अध्यक्षता में बुधवार को स्वास्थ्य भवन में पीसीटीएस, ओजस, एचएमआईएस सॉफ्टवेयर सम्बंधी समीक्षा बैठक व प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
बैठक में पीसीटीएस, ओजस, एचएमआईएस सॉफ्टवेयर के सम्बंध में प्रशिक्षण व समीक्षा की गई। सीएमएचओ ने सभी को निर्देश दिए कि जिले का वर्तमान में ओजस सॉफ्टवेयर के माध्यम से किये जा रहे भुगतान का 91 प्रतिशत है जिसे शत प्रतिशत किया जाए। जो भी पेमेंट पेंडिंग रह रहा है उसे अगले माह पेंडिंग की सूची में शामिल कर भिजवाया जाए। एएनसी की कम रह रही प्रगति पर चर्चा की गई। साथ ही उन्होंने कम प्रगति वाले संस्थानों व बैठक में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों को नोटिस जारी करने के निर्देश प्रदान किये।
प्रशिक्षण जिला नोडल अधिकारी नवल किशोर अग्रवाल द्वारा दिया गया। उन्होंने जिले की निरंतर कम रह रही प्रगति को बढ़ाने, जो भी डाटा रिपोर्ट होने से रह गया है उसे मार्च माह की रिपोर्ट में फीड कर भिजवाने, एएनसी, डिलीवरी, टीकाकरण की लाइन लिस्ट शत प्रतिशत करने, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दिन छह माह से अधिक गर्भवती महिलाओं को आवश्यकता होने पर माँ वाउचर जारी किए जाएं ताकि पंजीकृत संस्थानों से उनकी सोनोग्राफी हो सके। बैठक में ओजस सॉफ्टवेयर के माध्यम से किये जा रहे भुगतान के बारे में भी चर्चा की गई।
बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधींद्र कुमार शर्मा, यूएमएफपीए जिला समन्वयक आदित्य तोमर, जिला कार्यक्रम समन्वयक विमलेश शर्मा, समस्त सांख्यिकी अधिकारी, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, अकाउंटेंट, ब्लॉक आशा सुपरवाइजर, पीएचसी सुपरवाइजर व डाटा एंट्री ऑपरेटर मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।