एएनसी पंजीकरण व पूर्ण टीकाकरण को बढ़ाए: सीएमएचओं डॉ. अनिल कुमार जैमिनी


जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन

सवाई माधोपुर, 12 मार्च। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनिल कुमार जैमिनी की अध्यक्षता में बुधवार को स्वास्थ्य भवन में पीसीटीएस, ओजस, एचएमआईएस सॉफ्टवेयर सम्बंधी समीक्षा बैठक व प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
बैठक में पीसीटीएस, ओजस, एचएमआईएस सॉफ्टवेयर के सम्बंध में प्रशिक्षण व समीक्षा की गई। सीएमएचओ ने सभी को निर्देश दिए कि जिले का वर्तमान में ओजस सॉफ्टवेयर के माध्यम से किये जा रहे भुगतान का 91 प्रतिशत है जिसे शत प्रतिशत किया जाए। जो भी पेमेंट पेंडिंग रह रहा है उसे अगले माह पेंडिंग की सूची में शामिल कर भिजवाया जाए। एएनसी की कम रह रही प्रगति पर चर्चा की गई। साथ ही उन्होंने कम प्रगति वाले संस्थानों व बैठक में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों को नोटिस जारी करने के निर्देश प्रदान किये।
प्रशिक्षण जिला नोडल अधिकारी नवल किशोर अग्रवाल द्वारा दिया गया। उन्होंने जिले की निरंतर कम रह रही प्रगति को बढ़ाने, जो भी डाटा रिपोर्ट होने से रह गया है उसे मार्च माह की रिपोर्ट में फीड कर भिजवाने, एएनसी, डिलीवरी, टीकाकरण की लाइन लिस्ट शत प्रतिशत करने, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दिन छह माह से अधिक गर्भवती महिलाओं को आवश्यकता होने पर माँ वाउचर जारी किए जाएं ताकि पंजीकृत संस्थानों से उनकी सोनोग्राफी हो सके। बैठक में ओजस सॉफ्टवेयर के माध्यम से किये जा रहे भुगतान के बारे में भी चर्चा की गई।
बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधींद्र कुमार शर्मा, यूएमएफपीए जिला समन्वयक आदित्य तोमर, जिला कार्यक्रम समन्वयक विमलेश शर्मा, समस्त सांख्यिकी अधिकारी, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, अकाउंटेंट, ब्लॉक आशा सुपरवाइजर, पीएचसी सुपरवाइजर व डाटा एंट्री ऑपरेटर मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now