जयपुर 16 दिसम्बर। राजधानी के रिद्धि – सिद्धि चौराहे के पास स्थित उत्कर्ष कोचिंग संस्थान की गंभीर लापरवाही की वजह से रविवार को बेसमेंट में चल रही क्लास में सीवरेज गैस लीक होने के चलते लगभग 9 छात्र बेहोश हो गए जिसमें 2 छात्र की स्थिति गंभीर पाई गई।
संयुक्त अभिभावक संघ ने मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोचिंग सेंटर में बरती गई लापरवाही केवल कोचिंग संचालक की लापरवाही नहीं बल्कि यह प्रशासन की सबसे गंभीर लापरवाही है, निगम और कोचिंग संचालक की मिलीभगत से चल रहे कोचिंग सेंटर छात्रों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे है इसलिए मनमाने तरीके से गाइडलाइन जारी होने के बावजूद बेसमेंट में कक्षाएं आयोजित हो रही है।
संयुक्त अभिभावक संघ प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि विगत कुछ माह पहले दिल्ली के राजेंद्र नगर में स्थित एक कोचिंग सेंटर में बरसात के चले पानी भरने के कारण कुछ छात्रों की मौत हो गई थी। जिस पर देशभर के सभी राजनीतिक दलों ने बहुत माहौल बनाया था, जिस पर केंद्र सरकार ने सख्त गाइडलाइन जारी की थी इस घटना के बाद जयपुर में भी राज्य सरकार और नगर निगम ने बहुत सारे कोचिंग सेंटरों पर सर्च आपरेशन चलाएं थे और गाइडलाइन की सख्ती से पालना करने के निर्देश भी दिए थे, उस दौरान एक कोचिंग सेंटर को सील भी कर दिया था। उसके बावजूद उत्कर्ष कोचिंग सेंटर कैसे बेसमेंट में संचालित हो रहा है इसका जवाब राज्य सरकार और नगर निगम को देना चाहिए। आज भी अकेले जयपुर शहर के चारों कौनो में अवैध रूप से स्कूल और कोचिंग सेंटर सहित क्लिनिक तक चल रहे है। जानकारी और शिकायतें प्राप्त होने के बावजूद सरकार और नगर निगम कार्यवाही क्यों नहीं कर रही है, जो स्पष्ट संकेत देता की है गाइडलाइन केवल दिखावा है, सरकार, निगम और कोचिंग संचालकों की मिलीभगत से छात्रों का भविष्य दांव पर लगाया जा रहा है। जिसको लेकर अभिभावक चिंतित रहता है और ऐसी घटनाओं को देखकर अभिभावक सहम जाता है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।