सूरौठ। गांव भुकरावली में स्थित हीरामन बाबा मंदिर परिसर में चल रही भागवत कथा का शुक्रवार को भंडारे के साथ समापन किया गया। सामूहिक भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी जीमी। इस अवसर पर कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।ग्रामीणों ने बताया कि सभी गांव वासियों के सहयोग से हीरामन बाबा मंदिर परिसर में भागवत कथा का आयोजन किया गया। कथा वाचन आचार्य त्रिलोक प्रसाद पाराशर ने किया। कथा के समापन पर भंडारा आयोजित किया गया। भंडारे में खीर पुआ की प्रसादी बनाई गई। भागवत कथा के समापन पर ग्रामीणों ने आचार्य त्रिलोक प्रसाद पाराशर का सम्मान भी किया