फतेश्वर धाम पर चैत्र नवरात्रि की नवमी एवं भगवान राम जन्मोत्सव निमित्त सामूहिक कन्या पूजन


कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। फतेश्वर धाम पर चैत्र नवरात्रि की नवमी एवं भगवान राम जन्मोत्सव निमित्त पंडित हेमेंद्र पांडे एवं भक्तों ने किया सामूहिक कन्या पूजन। मातृ शक्ति कन्याओ का पूजन कर प्रसादी भोजन करवा कर उन्हें दक्षिण आदि एवं धार्मिक अनुष्ठान के तहत आज महाकाल धाम पर दीप प्रज्वलित किए जाएंगे एवं सामूहिक हनुमान चालीसा राम नाम जाप एवं धार्मिक अनुष्ठान आज महाकाल धामपर होंगे इस धार्मिक अनुष्ठान में सभी भक्त कमलेश भाटिया सोनू भाई जयेश पंडित मातृशक्ति वीर मोंटू एवं सभी नन्हे भक्तों ने अपनी सेवाएं दी एवं कन्या पूजन किया।


यह भी पढ़ें :  आरएसएस के प्रांत प्रचारक विजयानंद ने नवग्रह आश्रम का किया अवलोकन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now