बयाना की ऐतिहासिक ईदगाह मस्जिद में हुई सामूहिक नमाज अता, मुगलकालीन है यह मस्जिद
बयाना 29 जुलाई। आज ईद-उल-जुहा के अवसर पर ईद की सामूहिक नमाज बयाना की ऐतिहासिक ईदगाह मस्जिद में दिल्ली से आए मौलाना सुहेल हसन ने अतां कराई। सुबह 7:30 बजे शुरू हुई यह सामूहिक नमाज 8:30 बजे संपन्न हुई जिसके बाद सभी लोगों ने आपस में एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हुए अमन चैन और खुशहाली की दुआ की।
सामूहिक नमाज में बयाना के अलावा आसपास के गांव कस्बा से भी आए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। सामूहिक नमाज के पश्चात मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने अपने घर पहुंच कर कुर्बानी व दावतों के अलग-अलग आयोजन किए। नमाज अता कराते हुए मौलाना सोहेल हसन ने कहा कि सच्चा मुसलमान वही है जिसका ईमान सच्चा और पक्का है। और जो खुदा व कुरान के संदेशों का पालन करता है। इस दौरान ईदगाह मस्जिद पर पुलिस व प्रशासन की ओर से भी कानून व शांति व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पुलिस बल सहित मौजूद रहे।
P.D. Sharma