सामूहिक यज्ञोपवित, एकादशी, प्रदोष एवं गंगोध्यापन कार्यक्रम – सामूहिक एकादशी उद्यापन सम्पन्न


बांसवाड़ा| सत्यनारायण मंदिर पर चौबिसा मेवाडा ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित पंच दिवसीय सामूहिक यज्ञोपवित, एकादशी,प्रदोष एवं गंगोध्यापन कार्यक्रम में आज चौथे दिन बुधवार को पं. राकेश जोशी के आचार्यत्व में शोभना त्रिभुवन जोशी,संध्या प्रहलाद जोशी, रेखा जितेन्द्र जोशी,निर्मला पुष्पेंद्र वशिष्ठ, भगवती मदनलाल जोशी व धनेश्वरी चांदमल शर्मा आदि यजमानों का सामूहिक एकादशी उद्यापन करवाया गया जिसमें ललित कुमार जोशी, जयप्रकाश जोशी, लक्ष्मीकांत जोशी का सहयोग प्राप्त हुआ। वहीं रात्रि आठ बजे महाप्रसादी का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में समाजजनों की उपस्थिति रही।ये जानकारी किंकर कपिल जोशी ने दी।


यह भी पढ़ें :  आदिवासी (भील) समाज चौखला भीमकुण्ड की बैठक
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now