सामूहिक यज्ञोपवित, एकादशी, प्रदोष एवं गंगोध्यापन कार्यक्रम – गणेश स्थापना एवं श्री हनुमत चरित्र पाठ

Support us By Sharing

बांसवाड़ा।अरुण जोशी। चौबिसा मेवाडा ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित पंच दिवसीय सामूहिक यज्ञोपवित, एकादशी, प्रदोष एवं गंगोध्यापन कार्यक्रम में आज दूसरे दिन पं. राकेश जोशी के आचार्यत्व में सामूहिक गणेश स्थापना की गई एवं यजमानों को संकल्प दिलवाया गया। वहीं रात्रि आठ बजे श्री सत्यनारायण मंदिर पर श्री सत्यनारायण कीर्तन मण्डल के सानिध्य में परम पूज्य श्री हरिहरस्वरूप जी महाराज विरचित महावीर रहस्यमय ग्रंथ “श्री हनुमत चरित्र” का संगीतमय पाठ किया गया जिसमें माधव जोशी, किंकर कपिल जोशी,गिरीश जोशी,संजय जोशी,लोकेन्द्र पुरोहित ने प्रस्तुतियां दी। जिसमें बड़ी संख्या में समाजजनों की उपस्थिति रही। ढोलक पर हितांशु जोशी,मंजीरे पर मनीष जोशी व करताल पर कुंजबिहारी जोशी ने संगत दी। पुजारी अनुज कुमार तिवारी ने श्री सत्यप्रभु का मनोहारी श्रृंगार किया ये जानकारी किंकर कपिल जोशी ने दी।


Support us By Sharing