छात्र-छात्राएं सफलता के लिए जीवन में निरंतर प्रयासरत रहे- कलेक्टर बोहरा ‌

Support us By Sharing

छात्र-छात्राएं सफलता के लिए जीवन में निरंतर प्रयासरत रहे- कलेक्टर बोहरा ‌

शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी/ 67वीं जिला स्तरीय साहित्यिक,सांस्कृतिक एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंड गेट में जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस उपाधीक्षक सुनील शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व उप प्रधान गजराज सिंह राणावत, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप गुर्जर, डीएमएफटी के सदस्य राजकुमार बेरवा, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव रामेश्वर सोलंकी, मंडल अध्यक्ष हामिद खान कायमखानी, सेवानिवृत शिक्षक पुखराज जोशी थे।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा ने कहा कि खेलों का जीवन में अपना महत्व है। खेल से शरीर स्वस्थ रहता है और जीवन अनुशासित रहता है जिला कलेक्टर ने छात्र-छात्रा खिलाड़ियों से कई प्रश्न भी पूछे और संवाद किया और कहा कि छात्र-छात्राएं अपने जीवन में सफलता प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयासरत रहे। पुलिस उपाधीक्षक सुनील शर्मा ने कहा कि छात्र-छात्राएं अपने जीवन को ऐसे संवारे जिनको हम भविष्य में सेल्यूट कर सके। उन्होंने छात्र-छात्राओं को परिवहन विभाग के नियमों का पालन करने का आह्वान किया। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक व आयोजन सचिव देवीलाल बैरवा ने बताया कि 14 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं की इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में एथलेटिक्स में कुल 85 टीमों के छात्र वर्ग में 275 छात्रा वर्ग में 165 प्रतिभागी तथा साहित्यिक – सांस्कृतिक गतिविधि में छात्र वर्ग में 57 व छात्रा वर्ग में 36 प्रतिभागी भाग लेंगे। कुल 533 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं । मुख्य तकनीकी सलाहकार एवं निर्णायक बजरंगलाल आचार्य ने विभिन्न खेल गतिविधियों की जानकारी दी।


इस अवसर पर पूर्व उप प्रधान गजराज सिंह राणावत ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप गुर्जर, डीएमएफटी के सदस्य राजकुमार बैरवा,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद जोशी ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन इंदिरा धूपिया ने किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग में खेल अधिकारी शंकर सिंह राठौड़ ,अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल बलाई, प्रधानाचार्य कमलेश मीणा, किसान केसरी संघ के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश ओझा, अभिषेक मीणा, रघुवीर दमानी ,सुधा पारीक, वर्षा व्यास, संचिना कला संस्थान के अध्यक्ष राम प्रसाद पारीक, अख्तियार अली, धर्मेंद्र सिंह सोडा,राज. अधिकारी कर्मचारी माइनॉरिटी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सलीम डायर, संजय आचार्य आदि उपस्थित थें।
साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियां कुंड गेट विद्यालय में संचालित हो रही है। जबकि एथलेटिक्स गतिविधियों का आयोजन पीएसबी कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित की जा रही है। गतिविधियों को लेकर शाहपुरा जिले के छात्र-छात्राओं में उत्साह है और 14 वर्ष आयु वर्ग में सबसे अधिक खिलाड़ियों वाली यह खेल कुद प्रतियोगिता है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *