लालसोट 29 मार्च। उपखंड मुख्यालय के अशोक शर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने लोकसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों की विशेष मीटिंग ली एवं चुनावों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाएगीं सुरक्षा व सावधानी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन व पुलिस द्वारा विशेष मीटिंग की गई है। राजस्थान में 19 अप्रैल को पहले चरण में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान उपखंड अधिकारी नरेंद्र कुमार, जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार, एसपी रंजीता शर्मा सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।