शाहपुरा|ज़िला कलेक्टर श्री राजेंद्र सिंह शेखावत बुधवार को जहाजपुर उपखण्ड के दौरे पर रहे | ज़िला कलेक्टर श्री शेखावत ने बनास नर्सरी पर पहुँच कर वहाँ तैयार हो रहे पौधों की समीक्षा की जहां करीड़ 46 हज़ार पौधे पाये गये | श्री शेखावत ने 08 जुलाई को आयोजित होने वाले वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत जहाजपुर क्षेत्र में अधिकाधिक पौधे लगवाने के संदर्भ में जहाजपुर एसडीएम श्री पटीदार से विस्तृत चर्चा की | ज़िला कलेक्टर श्री शेखावत इसके पश्चात पीपलूंद ग्राम पंचायत स्थित नर्सरी पहुँचे जहां उन्होंने सरपंच श्री वेदप्रकाश खटिक तथा वन विभाग द्वारा 8 जुलाई को 60 हज़ार पौधो को लगवाये जाने के संदर्भ में चल रहे पूर्व कार्यों को देखा तथा सरपंच की इस मुहीम की सराहना की | इस दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री जोगेंद्र सिंह शेखावत भी उपस्थित रहे |
जहाजपुर दौरे के दौरान ज़िला कलेक्टर श्री शेखावत अमरवासी स्थित शहीद भैरू राज़किय उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुँचे जहां उन्होंने विद्यालय में स्टाफ द्वारा भामाशाह के रूप में स्टाफ द्वारा विद्यालय की प्रगति के किए दी जा रही राशि जैसे कार्यों की सराहना की | इसके पश्चात ज़िला कलेक्टर श्री शेखावत ने अमरवासी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। अमरवासी स्थित पीएचसी में ज़िला कलेक्टर ने लेबर रूम का निरीक्षण कर स्वच्छता की समीक्षा की |
जिला कलक्टर ने अस्पताल में ओपीडी, चिकित्सकों की उपलब्धता, अस्पताल में की जा रही जांचों, दवाओं की उपलब्धता सहित अन्य चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली।
उन्होंने अस्पताल में मरीजों से चिकित्सा सुविधाओं का फीडबैक भी लिया।
जहाजपुर दौरे के दौरान ज़िला कलेक्टर ने क्षेत्र में चल रहे जलग्रहण विकास कार्य आदि की भी समीक्षा की |