डीग 28 मार्च|राजस्थान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर डीग में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिला कलक्टर उत्सव कौशल द्वारा शपथ दिलवाई गई। अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने निर्धारित प्रारूप अनुसार राजस्थान की महान परंपराओं का सम्मान एवं निर्वहन करते हुए राज्य के विकास एवं खुशहाली में सक्रिय भागीदार बनने की शपथ ली।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान दिवस समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा नव संवत् चेत्र शुक्ल प्रतिपदा को राजस्थान दिवस के सप्ताह-पर्यंत आयोजन के रूप में मनाने की घोषणा की गई है।