महाविद्यालय एथलेटिक्स दल बारां के लिए रवाना


सवाई माधोपुर 27 नवम्बर। शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर का एथलेटिक दल अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किशनगंज, बारां रवाना हुआ।
पीजी महाविद्यालय के खेल अधिकारी डॉ. शाहिद ज़ैदी ने बताया कि सत्र 2024-25 की कोटा विश्विद्यालय कोटा की अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स पुरूष व महिला प्रतियोगिता 28 से 30 नवम्बर तक भारतमाता शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय किशनगंज, बारां में आयोजित होंगी। इसमे महाविद्यालय का पुरुष एवं महिला एथलेटिक दल दल नायक उमेश शर्मा और पम्मी शर्मा के नेतृत्व में भाग लेगा। टीम को कॉलेज प्राचार्य डॉ. गोपाल सिंह, एवं संकाय सदस्य प्रो.एस पी नापित, प्रो.राम लाल बैरवा, डॉ. कैलाश चंद शर्मा, डॉ. मीठा लाल मीणा, डॉ. प्रेम सोनवाल, डॉ. मुसव्विर अहमद, डॉ. मो. शाकिर, डॉ. राजेश मीना, ने शुभकामनाएं देकर टीम मैनेजर धर्मेन्द्र कुमार मीणा के साथ रवाना किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now