महाविद्यालय की क्रिकेट टीम रवाना


सवाई माधोपुर 5 नवम्बर। शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय की क्रिकेट टीम अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खेड़ा हिण्डोन सिटी के लिए रवाना हुई।
महाविद्यालय के खेल अधिकारी डॉ शाहिद ज़ैदी ने बताया कि सत्र 2024-25 की कोटा विश्विद्यालय कोटा की अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता 6 से 11 नवम्बर तक सौरभ टी टी कॉलेज खेड़ा हिण्डोन सिटी में आयोजित होगी। जिसमे महाविद्यालय की पुरुष क्रिकेट टीम कैप्टेन दिकान्त गुलपड़िया के नेतृत्व में भाग लेगी।
टीम को कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर गोपाल सिंह एवं संकाय सदस्य प्रो.एस पी नापित, डॉ.मो.शाकिर, डॉ..मुसव्विर अहमद, डॉ. राजेश मीना, शकील अहमद, धर्मेंद्र कुमार मीणा, शेतानमल जाट ने शुभकामनाएं देकर टीम मैनेजर डॉ. धनराज मीना के साथ रवाना किया।


यह भी पढ़ें :  दीवानजी की नसिया का वार्षिकोत्सव मनाया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now