बौंली, बामनवास। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। नगर मंत्री ब्रहमसिंह सिंह गुर्जर ने बताया की बैठक की शुरुआत परिषद गीत के साथ शुरू हुई। इसके बाद बैठक की अध्यक्षता कर रहे नगर उपाध्यक्ष अमर सिंह गुर्जर ने परिषद का इतिहास, कार्य पद्धति, मेरा दायित्व मेरी भूमिका विषयों को छात्रों को विस्तार से समझाया। इस दौरान नगर मंत्री ने भी अपने विचार रखे जिसमे उन्होंने कहा की परिषद का उद्देश्य राष्ट्र के पुनर्निर्माण में योगदान देने के लिए संस्कारित छात्र शक्ति तैयार करना है। परिषद समय समय पर महाविद्यालय परिसर में छात्र -छात्राओं के विभिन्न मुद्दों को मजबूती से उठाकर शिक्षा के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार करने का काम भी करती है। बैठक में राजकीय महाविद्यालय की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए इकाई अध्यक्ष दिलराज सैनी,ईकाई उपाध्यक्ष अभिषेक प्रजापत, ईकाई सचिव रविकुमार वर्मा, ईकाई महासचिव रकमकेश मीना,SFD सह संयोजक दिव्यांशु वर्मा, राष्ट्रीय कला मंच संयोजक राजमल वर्मा,विकास प्रजापत को महाविद्यालय मीडिया प्रभारी के दायित्व की घोषणा की गई। इस दौरान नगर सहमंत्री रघुवर सैनी, दीपक सैनी, रोहित राजोरा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।