सवाई माधोपुर 11 नवम्बर। शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय की पुरुष वर्ग की फुटबॉल टीम सोमवार को बारां के लिए रवाना हुई।
खेल अधिकारी डॉ. शाहिद जैदी ने बताया कि इस वर्ष कोटा विश्वविद्यालय, कोटा के अंतर महाविद्यालय पुरुष वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता 12 से 13 नवम्बर तक बीएमसीपीई (भारत माता कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन), किशनगंज, बारां में आयोजित होगी। इसमें महाविद्यालय की 16 सदस्यीय फुटबॉल टीम कैप्टन उमेश शर्मा के नेतृत्व में भाग लेगी। टीम को प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. गोपाल सिंह ने टीम मैनेजर डॉ. शाहिद जैदी के साथ अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया।
गौरतलब है कि गत वर्ष अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता में महाविद्यालय की टीम कैप्टन उमेश शर्मा के नेतृत्व में ही प्रतियोगिता की उपविजेता रही थी। टीम में उमेश शर्मा (कप्तान), प्रक्ष सोनी, रोहित खंगार, गोलू मीणा, कृष्ण कुमार, मनीष कुमार, मुबारिक, निखिल यादव, रवि कुमार, समीर खान, विक्रम प्रजापत, यश गौतम, जीशान खान, मोहित शर्मा, गोलू गुर्जर, गोविंद सिंहल को शामिल किया गया है

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।