कालेज छात्राओं ने गांव में पौधारोपण कर बताया वृक्षारोपण का महत्व
बयाना 31 जुलाई। बयाना के श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय की एनएसएस योजना के तहत कॉलेज की छात्राओं ने सोमवार को ग्राम पंचायत पालीडांग क्षेत्र के गांव सूपा में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी ललित कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्या डॉ बरखा तोमर ने की। जिन्होंने बताया कि शुद्ध वायु व प्रदूषण के बढ़ते संकट से बचने के लिए सरकार की ओर से यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए मिट्टी पानी व पहाड़ों और जंगलों का संरक्षण करना और अधिक से अधिक पेड़ों को लगाना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा की लगाए गए पेड़ों की नियमित देखभाल व सार संभाल और उनके पालन पोषण की जिम्मेदारी भी ग्रामीणों को लेने की आवश्यकता है। इस मौके पर मनरेगा योजना के तकनीकी सहायक राजेश शर्मा,एनएसएस योजना प्रभारी मंजू अग्रवाल, विष्णु गोयल, भरत कुमार व स्वयंसेविका छात्रा गीतिका, कोमल सहित नरेगा श्रमिक भी मौजूद रहे।