योग दिवस पर महाविद्यालय छात्राओं ने किया योगाभ्यास


गंगापुर सिटी। अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में योगाभ्यास कार्यक्रमआयोजित किया गया । महाविद्यालय सचिव अरविंद गोयल ने बताया कि महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं तथा सभी स्टाफ सदस्यों ने योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर सूर्य नमस्कार, अनुलोम विलोम, कपालभाति, आदि योग अभ्यास किए गए।

प्राचार्य डॉ बृजेन्द्र सिंह ने योग का महत्व बताते हुए कहा कि शरीर, मन, बुद्धि तथा ज्ञान, भक्ति, कर्म का संयोग ही सफलता का माध्यम है तथा इनको प्राप्त करने का साधन ही योग है। योग एक जीने का तरीका है जिसका उद्देश्य स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन की प्राप्ति है। विद्यार्थी वर्ग में योग से बेहतर एकाग्रता प्राप्त होती है यह ने केवल हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बल्कि हमारे मन और आत्मा को सक्रिय रखने में भी हमारी मदद करता है
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी
श्री अशोक कुमार जांगिड़ ने योगाभ्यास तथा स्वास्थ्य के बारे में बताया।

 


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now