कुशलगढ़| अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई कुशलगढ़ द्वारा नैक टीम विजिट के दौरान ऐतिहासिक ग्रेड” B” मिलने पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ महेंद्र कुमार देपन, प्रोफेसर कन्हैयालाल खाट को सोल ओढाकर ,पगड़ी एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया साथ ही समस्त महाविद्यालय स्टाप गणों का स्वागत भी किया, इस अवसर पर जिला संयोजक कांतिलाल गरासिया ने बताया कि महाविद्यालय के प्रति दूरदृष्टी सोच रखने वाले सकारात्मक दृष्टिकोण रखने वाले प्राचार्य महेंद्र कुमार देपन , पूर्व प्राचार्यों लक्ष्मण लाल परमार, कल्याणमल सिंघाड़ा के मार्गदर्शन एवं तमाम स्टाप गण वर्तमान पूर्व विधार्थियों के सहयोग से महाविद्यालय के प्रति लगाव सकारात्मक दृष्टिकोण ,सुझावों तथा जनप्रतिनिधियों के सहयोग से मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी कॉलेज कुशलगढ़ को B ग्रेड मिला NAAC (राष्ट्रीय प्रत्यायनन और मूल्यांकन परिषद्) द्वारा हमारे आदर्श पूज्य मामा बालेश्वर दयाल के नाम का कॉलेज का स्थापना (1990) से 35 वर्षों में पहले ही प्रयास में महाविद्यालय को “B” ग्रेड मिली। यह विगत 5 वर्षों (2018-2023) की SELF STUDY REPORT के आधार पर प्राप्त हुई। इसका सम्पूर्ण क्रेडिट हमारे प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन जी के कुशल नेतृत्व और उनके सृजनशील व्यक्तित्व धनी को जाता है। वास्तव में जब कुछ कर गुजरने का ठान ही लिया जाएं तो मंजिल दूर नहीं होती है ठीक वैसा ही महाविद्यालय के प्राचार्य महेंद्र कुमार देपन द्वारा सबके सहयोग से महाविद्यालय विकास के लिए आने वाली राशि का सदुपयोग करके महाविद्यालय का कायाकल्प तस्वीर ही बदल दी , जिले ही नहीं देश भर में महाविद्यालय का नाम रोशन किया है,जिन महापुरुष के नाम महाविद्यालय हो जिन्होंने आदिवासी अंचल में जनजागरण करके नशे मुक्त समाज,घर- घर भक्ति मार्ग,धर्म जागरण की अलख जगाई हो ,ऐसे महापुरुष के नाम महाविद्यालय मामा बालेश्वर दयाल के पद चिन्हों पर चलते हुए विकास पुरुष प्राचार्य महेंद्र कुमार देपन द्वारा सहयोगी व्याख्याताओं क्षेत्र के भामाशाहों के अथक प्रयासों से महाविद्यालय को जो योगदान दिया सराहनीय है आपके इस समर्पण को चाहे कोई भी क्षेत्र हो ,इस महाविद्यालय में पढ़ने वाला वर्तमान पूर्व विद्यार्थी आपके नेक कार्यों को कभी नहीं भूल पाए NAAK टीम विजिट के दौरान उनके मन को मौह ही लिया गया चाहे वह महाविद्यालय के सौंदर्य करण हो, या हरीभरी हरियाली हो या आपके कार्यकाल में जो शैक्षणिक वातावरण तैयार किया गया हो महाविद्यालय में देश के अनेकानेक महापुरुषों की जयंती मनाने का विषय हो बच्चों का पढ़ाई के प्रति रुझान हो एल्युमिनी सदस्यों की भूमिका अभिभावकों की उत्सुकता हो ,विद्यार्थियों की रुचि,NAAK टीम का स्वागत अभिनन्दन जिस तरीके से आदिवासी संस्कृति से किया गया काफी मनमोहक था जो कि नेक टीम सदस्यों को पसंद आया महाविद्यालय में विधार्थी परिषद के योगदान की बात करे तो शुरू से छात्र नेताओं ने अनेकानेक समय-समय पर योगदान दिया। जिसमें समाजसेवी स्व. परशुराम अग्रवाल के सहयोग से RO मशीन की बात हो तत्कालीन विधायक फतेसिंह के सहयोग से कक्षा-कक्ष निर्माण की बात हो,वसुंधरा राजे सरकार द्वारा कुशलगढ़ प्रवास दौरान महाविद्यालय में विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं द्वारा नर्सरी चौराहे पर ज्ञापन देने तथा टाउन हॉल कुशलगढ़ कार्यक्रम से पीजी में क्रमोन्नत की घोषणा की बात हो वसुंधरा सरकार में तत्कालीन शिक्षा मंत्री स्व.किरण माहेश्वरी के द्वारा बीएससी विषय की घोषणा की बात हो,चाहे समय-समय पर महाविद्यालय में रिक्त व्याख्याताओं के पदों को भरने को विषय हो भीमा भाई डामोर तत्कालीन संसदीय सचिव विधायक के सहयोग से रंगरोगन करने का विषय हो B.A.आर्ट्स में 600सीटों से बढ़ाने की मांग हो। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग मंत्री महोदय बाबूलाल खराड़ी का उपजिला चिकित्सालय उद्घाटन कार्यक्रम कुशलगढ़ आने पर विद्यार्थी परिषद द्वारा सीटें बढ़ाने की मांग की गई सरकार ने संज्ञान लेते हुए मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी कॉलेज कुशलगढ़ सहित जिले के अन्य कॉलेजों में भी दो-दो अतिरिक्त सेक्शन बढ़ाकर आदिवासी अंचल के विद्यार्थियों को प्राइवेट कॉलेजों की भारी भरकम फीस से निजात दिलाने का कार्य किया है। नेक टीम विजिट के दौरान अनुकरणीय योगदान देने वाले प्राचार्य महोदय तमाम गुरुजनों एल्युमिनी सदस्यों की भूमिका वर्तमान पूर्व विद्यार्थियों अभिभावकों एवं समस्त प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले तमाम व्यक्तियों का विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्राचार्य महेंद्र कुमार देपन इतिहास सहायक आचार्य कन्हैयालाल खाट समस्त स्टाफ कार्यकर्ताओं में तहसील छात्रावास प्रमुख संग्राम सिंह डामोर भाग संयोजक पिंटेश देवदा छात्र नेता ईश्वर कटारा कपिल लासुन मनीष लासुन दिनेश कटारा अरविंद कटारा विजेश मईडा अनिल अड़ प्रीतेश भूरिया रोषिता डामोर प्रियंका भाभोर सरिता मनीषा राणा सोनिया राणा रितेश भूरिया सहित कई महाविद्यालय विद्यार्थी मौजूद थे।