बाइक और ईको गाड़ी की हुई भिड़ंत


भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक की हुई मौत एक घायल

डीग 9 सितंबर| सोमवार की सांय करीब 6:00 बजे डीग कामां मार्ग स्थित सेऊ गांव के पास ईको गाड़ी व बाइक की भिड़ंत हो गई ।
जिसमें बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। एएसआई नौबत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली कि किसी इलाके में एक्सीडेंट हो गया है।उक्त सूचना पर डीग चिकित्सालय पहुंचे। जहां पंकज पुत्र लेखराज जाती सैनी निवासी कामा गंभीर रूप से घायल हो गया तथा रामबाबू पुत्र रमेश निवासी कामा की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का शव डीग चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया है ।तथा घायल युवक को भरतपुर रेफर किया गया है।


यह भी पढ़ें :  राजस्थान सरकार की कथनी और करनी में अन्तर प्रदर्शित करते ठेके
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now