ट्रैलर व क्रेटा गाडी की भिडंत, सड़क हादसे में वृद्व की मौके पर मौत


सडक हादसे में गाडी में सवार पिता-पुत्र भी चोटिल, शादी कॉर्ड बांट कर लौटते समय सड़क हादसा

नदबई, 8 नवम्बर।आगरा जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हन्तरा के समीप देर रात ट्रेलर व क्रेटा गाडी की भिड़ंत से हादसा हो गया। जिसमें क्रेटा गाडी में सवार एक बृद्व की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, कार में सवार पिता-पुत्र चोटिल हो गए। डहरामोड पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। बाद में पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों को जब्त कर जिला चिकित्सालय में वृद्व के शव का पोस्टमार्टम कराया।
सूत्रों की मानें तो नदबई क्षेत्र के गांव पीरी निवासी टीकम फौजी अपने पुत्र बलराम सिंह व सेवर थाना क्षेत्र के गांव हिडोला निवासी अपने मित्र मंगतूराम सैनी पुत्र मूलाराम सैनी के साथ क्रेटा गाडी से अपने पोते के शादी कॉर्ड बांटकर भरतपुर से लौट रहा। इसी दौरान राजमार्ग पर हंतरा के समीप अचानक असंतुलित होकर क्रेटा गाडी आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गई। जिसके चलते हिडोला निवासी मंगतूराम सैनी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, गाडी में सवार पिता-पुत्र चोटिल हो गए। पुलिस ने शव का जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया। इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now