कब्जे से 12 अदद देशी बम व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद
प्रयागराज।थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में पंजीकृत अभियोग से संबंधित अभियुक्त 1. मनीष पाल पुत्र स्वर्गीय सुबेदार पाल निवासी जलालपुर बारो थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़, 2. आशुतोष शर्मा पुत्र स्वर्गीय अमरीश शर्मा निवासी शिवबोझ थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ व 3. राजकुमार वर्मा पुत्र रामगरीब निवासी रामपुर भेड़मानी थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ को मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना कर्नलगंज क्षेत्रान्तर्गत स्थित जालान्स शापिंग मॉल के पास से गिरफ्तार कर कब्जे से 12 अदद देशी बम व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।