भरतपुर | नगर न्यायालय परिसर नगर में अभिभाषक संघ नगर द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश निखिल सिंह द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर एवं माल्यार्पण कर किया गया। समारोह में चंदर भगत एण्ड पार्टी द्वारा होली गीत, होली रसिया,फूल, गुलाल, होली गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी। प्रस्तुतियों पर अधिवक्ताओं ने जमकर ठुमके लगाए। अतिरिक न्यायिक मजिस्ट्रेट रमन कुमार शर्मा द्वारा ” रंग बरसे भीगे चुनर वाली” शानदार प्रस्तुति पर सभी ने होली की उमंग पर नृत्य किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतीक दाधीच,अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार, समाजसेवी काशीराम गर्ग, ब्रह्मानंद दाढ़ीवाला, विनोद पूंछरी,श्रीराम चूल्हेरा,वरिष्ठतम अधिवक्ता ब्रजेश खंडेलवाल,हुकमसिंह यादव, रघुनाथ वशिष्ठ,गजेन्द्र सिंह,दिनेश गुप्ता,राजवीर गुर्जर, लालाराम गालव, रविशंकर कटारा, देवेंद्र शर्मा, चरण सिंह चौहान,दुर्गेश दत्त कटारा,मेघसिंह भगोर, दिनेश शर्मा, विजयराम जाटव, विश्वेंद्र यादव,करतार सिंह, गिरेन्द्र उपाध्याय,तेजपाल चौहान, बच्चूसिंह, शेरसिंह पांडेय,गुलफाम खान, जुनैद खान, मुबीन खान सहित न्यायिक कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान एवं आभार व्यक्त अभिभाषक संघ अध्यक्ष पवन प्रधान ने किया। कार्यक्रम में सभी का गुलाल लगाकर मिठाई खिला कर होली पर्व की शुभकामनाएं दीं।