जिला कलक्टर ने किया विजेता खिलाड़ियों, निर्णायक मण्डलों, आयोजन समिति सदस्यों का सम्मान
सवाई माधोपुर, 4 सितम्बर। राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल 2023 के तीन दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम का समापन रविवार को जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला के मुख्य आतिथ्य में पुलिस लाईन मैदान में हुआ।
जिला कलक्टर ने ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि वे जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में इन खेलों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शांत चित्त होकर पूरे मनोबल से खेले। उन्होंने कहा कि हारे-जीते उससे फर्क नहीं पड़ता वहां जाने से जो एक्सपोजर मिलेगा खिलाड़ियों के जीवन पर्यन्त काम आएगा।
जिला कलक्टर ने इन खेल प्रतियोगिताओं में 148 प्रतिशत खिलाड़ियों का पंजीकरण करवाकर जिले को प्रथम स्थान दिलाने एवं इनके सफल आयोजन में अप्रत्यक्ष एवं प्रत्यक रूप से सहयोग देने वाले प्रशासनिक अधिकारियों, विकास अधिकारियों, शिक्षा विभाग के अधिकारियों, खेल अधिकारी, शारीरिक शिक्षकों सहित अन्य सभी कार्मिकों एवं जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया है।
इस दौरान अतिथियों द्वारा एथलेटिक्स, बॉस्केटबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, शूटिंग बॉल, टेनिसबॉल क्रिकेट, रस्सा-कस्सी, वॉलीबाल के विजेता खिलाड़ियों को मैडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने निर्णायक मण्डल एवं खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से जुड़ी विभिन्न समिति के सदस्यों को भी प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान विवेक विद्या मंदिर की छात्राओं द्वारा गणेश वंदना, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर सवाई माधोपुर की छात्राओं द्वारा आयो-रे शुभ दिन आयो-रे, घूमर-घूमर घूमे-रे, मैं तो नाचवाने आयी, नथनी भूल आई, रंगीलों म्हारो ढोलना जैसे गीतो पर मन मोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मोहित कर दिया।
वहीं गीता देवी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा घेरदार घाघरों, गुलाबी चुनरी, ओढ़ीसा, घणी-घणी रै खम्मा सुन्दर सी बाईसा, लोग लुगाई टाबर सगड़ा खेलों रै, राजीव गांधी ओलंपिक में नाम कमाओं-रै गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं न्यू माहेश्वरी स्कूल की छात्राओं ने मां तुझे सलाम, वंदे मात्रम गीत पर प्रस्तुतियां देकर देश भक्ति का जज्बा जगाया। वहीं म्हाने जयपुर की सैर करा दें भरतार, म्हाने काली-काली गाड़ी में घुमा दो भरतार, लुक-छुप न जाओं जी म्हाने शकल दिखाओं जी, चम-चम चमके बिन्जारा-रै, आओं साजन थारी गौरी जौहे बाट री जैसी प्रस्तुतियों से दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। महात्मा गांधी साहूनगर की छात्राओं ने डम डम डम ढोल बाजे ढोलिडा गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किए। वहीं मॉनटेसरी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा हर-हर शम्भू श्री महादेव शम्भू गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस दौरान जिला कलक्टर ने राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के समापन की घोषणा भी की।
जिला खेल अधिकारी मीनू सोलंकी द्वारा सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, शारीरिक शिक्षकों, खिलाड़ियों एवं इन प्रतियोगिताओं के आयोजन से जुड़े सभी का आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान से इन खेल प्रतियोगिताओं का समापन हुआ।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला, प्रशिक्षु सहायक कलक्टर यशार्थ शेखर, एसडीएम चौथ का बरवाड़ उपेन्द्र शर्मा, नगर परिषद् सभापति राजबाई बैरवा, पंचायत समिति सवाई माधोपुर प्रधान निरमा मीना, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद बंसल, जिला शिक्षा अधिकारी नाथूलाल खटीक, विकास अधिकारी समय सिंह मीना, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एजाज अली एवं घनश्याम बैरवा, राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल जिला समन्वयक चन्द्रशेखर जैमिनी सहित अन्य अधिकारी, खिलाड़ी एवं आमजन उपस्थित रहे।